Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याओवरलोड के चलते बार बार फूंक रहा ट्रांसफार्मर, एसडीओं ने जिम्मेदारी लेने...

ओवरलोड के चलते बार बार फूंक रहा ट्रांसफार्मर, एसडीओं ने जिम्मेदारी लेने से किया इंकार

मिल्कीपुर, अयोध्या, 7 नवम्बर। कुमारगंज के रहने वाले उमेश पाठक का आरोप है कि ओवरलोड की वजह से बार बार ट्रासफारमर जलने की सूचना देकर उसकी जगह दूसरा ट्रासफारमर लगाने के अनुरोध पर कुमारगंज विद्युत् सब स्टेशन का इंचार्ज सब डिविजनल ऑफिसर विद्युत् संतोष कुमार ने उनसे कहा कि सब स्टेशन व इस क्षेत्र के विद्युत् उपभोक्ताओं की समस्याओं से उनका कोई लेना देना नहीं है। यह जिम्मेदारी अवर अभियंता की है।

उपभोक्ता ने बताया कि उनसे कुमारगंज में भेंट होती नहीं। सब स्टेशन का स्टाफ कहता है कि वे सप्ताह में एक दिन ही कभी कभार आते हैं। उमेश पाठक ने बताया कि कुमारगंज में फोर लेन सड़क निर्माण के दौरान विद्युत लाइन का स्थल परिवर्तन किये जाने तथा आधुनिक विद्युतीकरण के नाम पर बने प्रोजेक्ट में संबंधित ठेकेदार के साथ स्थानीय विद्युत अधिकारियों द्वारा बड़ा खेल किया गया है। जिस प्रोजेक्ट का भुगतान ठेकेदार को किया गया है, उसमें अधिकतर जगह विद्युत तार और ट्रांसफार्मर के मामलों में घटिया सामग्री तथा संस्तुत गुडवत्ता में हेराफेरी स्थानीय स्तर पर कर ली गयी है। उमेश पाठक ने प्रकरण की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर करके इसकी जांच एवं कार्यवाही भी सुनिश्चित कराने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments