अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कटेहरी विकास खण्ड अन्तर्गत बरामदपुर लोहरा मे अस्थाई गौशाला का उद्घाटन किया गया। जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गाय को माला पहनाया गया तथा गुड़ भी खिलाया गया। जिलाधिकारी के आदेशानुसार क्षेत्र के 61 आवारा पशु को प्रवेश कराया गया। जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अस्थाई गौशाला बरामदपुर लोहरा परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया तथा भूसा घर/गोदाम, पशुओं के रहने के लिए घर तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। पशुओं के रहने हेतु व्यवस्थाओं को देखकर जिलाधिकारी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जानवरों को खिलाने पिलाने में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए साथ ही साथ पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि पशुओं की देखरेख में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। इस दौरान मौके पर खंड विकास अधिकारी कटेहरी सुभाष चंद सरोज, सहायक विकास अधिकारी पंचायत अमर बहादुर तिवारी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार चौबे, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी पी सिंह, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान तथा ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे।