Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या गन्ना कृषक गोष्ठी व संवाद कार्यक्रम का रौजागांव में हुआ आयोजन

गन्ना कृषक गोष्ठी व संवाद कार्यक्रम का रौजागांव में हुआ आयोजन

0

मिल्कीपुर, अयोध्या, 7 नवम्बर। बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड रौजा गांव की ओर से अमानीगंज ब्लाक क्षेत्र स्थित स्वर्गीय इंद्र बहादुर सिंह महाविद्यालय अमानीगंज के कान्फ्रेंस हाल में गन्ना कृषक गोष्ठी एवं कृषक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां गन्ना किसानों ने अपनी समस्याएं गिनाते हुए उनके निस्तारण की मांग उठाई। बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड की प्रबंध महानिदेशक अवन्तिका ने सोमवार को रौजागांव चीनी मिल यूनिट के अमानीगंज क्षेत्र में आयोजित कृषक गोष्ठी एवं किसान संवाद कार्यक्रम में मौजूद गन्ना किसानों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

गन्ना किसानों ने चीनी मिल की प्रबंध महानिदेशक अवंतिका से तौल क्रय केंद्रों सहित चीनी मिल गन्ना आपूर्ति किए जाने में बदहाल सड़कों का जिक्र करते हुए उन्हें गड्ढा मुक्त कराए जाने की मांग रखी। किसानों ने प्रबंध महानिदेशक को बताया कि क्रय केंद्रों पर ट्रांसपोर्ट व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त न होने के चलते गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रालियों को 2 से 5 दिन तक क्रय केंद्र पर खड़ रखना पड़ता है। इस पर प्रबंध महानिदेशक अवंतिका सरावगी ने किसानों की समस्याओं को निस्तारित कराए जाने का आश्वासन दिया और चीनी मिल की ओर से किसानों को अनुदान पर दिए जा रहे कीटनाशक सहित कृषि यंत्रों एवं अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा अमानीगंज ब्लाक क्षेत्र के ही महुआ गांव में प्रगतिशील गन्ना किसान भोला सिंह के दरवाजे पर आयोजित किसान गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रबंध महानिदेशक ने गन्ने का क्षेत्रफल बढ़ाए जाने की अपील मौजूद गन्ना कृषकों से की। प्रबंध महानिदेशक अवंतिका सरावगी ने किसानों से गन्ने का क्षेत्रफल बढ़ाए जाने में आ रही दिक्कतों के संबंध में बातचीत की। कुछ किसानों ने प्रबंध महानिदेशक से 50 प्रतिशत छूट पर दी जा रही झटका मशीन को 100 प्रतिशत छूट पर दिए जाने की मांग की। प्रबंध महानिदेशक ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि बलराम चीनी मिल्स लिमिटेड किसानों की उपज को तेजी से खरीद और भुगतान करेंगी। निःशुल्क मिट्टी की जांच, कीटनाशक, उर्वरक आदि का इंतजाम किसानों के लिए समय से कराया जाएगा। इतना बड़ा उद्योग लगा है कम से कम छः महीने मिल चलनी चाहिए। तीन महीने पेड़ी, तीन महीने पौध चीनी मिल को मिलना चाहिए। क्षेत्रफल इतना बढ़़ाओ कि एक नवम्बर से अप्रैल तक मिल चल सके। इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने गन्ने का उत्पादन एवं क्षेत्र बढ़ाने पर जोर दिया तथा शरदकालीन गन्ना बुआई अभियान के तहत किसानों को गन्ने की अगेती प्रजाति 15023, 0118, 14201 की बुआई किये जाने का सुझाव दिया। किसान गोष्ठी में प्रमुख रूप से गन्ना डायरेक्टर चंद्रेश सिंह भाजपा नेता अभय सिंह, गन्ना कृषक भवानी फेर मिश्र सहित क्षेत्र के सैकड़ों गन्ना कृषक मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version