जलालपुर , अंबेडकर नगर । उप जिलाधिकारी हरि शंकर लाल की अध्यक्षता मे संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया इसमें कुल 145 मामले आए और मौके पर ही पांच मामलों का निस्तारण कर दिया गया। इस मौके पर रामआसरे, विजय निषाद ने शिकायती पत्र देते हुए कहा कि करमुलहा गांव में लकड़ी का बना पुल टूट गया था जहा नौका चलाया था जिसका पैसा आज तक नहीं मिला वही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के बुजुर्ग पुत्र ने शिकायती पत्र देते हुए कहा कि मुझे कई माह से पेंशन नहीं मिल रही है जिससे हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
संपूर्ण समाधान दिवस में मातहतों की मौजूदगी ना होने के चलते उप जिलाधिकारी ने कठोर कदम उठाते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस में मौजूद न होने वाले लोग अपनी हरकतों से बाज आएं किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। फिलहाल इस दिवस में देखने को मिला कि तमाम विभाग के अधिकारी, कर्मचारी आए और अपनी मौजूदगी दर्ज करा कर वापस लौट गए,जिससे संपूर्ण समाधान दिवस की धज्जियां उड रही है। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार सीडीपीओ बलराम सिंह खंड विकास अधिकारी भियांव अनुराग सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।