Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरइरफ़ान हैदर उत्तर प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम में चयन से ज़िले का...

इरफ़ान हैदर उत्तर प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम में चयन से ज़िले का बढ़ा मान

अंबेडकर नगर। उत्तर प्रदेश व्हील चेयर क्रिकेट टीम में चयनित होकर इरफान हैदर ने जनपद का मान-सम्मान बढ़ाया है। जलालपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रसूलपुर-बाकरगंज निवासी इरफान हैदर हाल ही में राज्य स्तरीय यूपी व्हील चेयर क्रिकेट टीम में शामिल किए गए हैं। प्रदेश स्तर की क्रिकेट टीम में सम्मिलित होने वाले यह पहले शख्स हैं। उनकी इस उपलब्धि पर लोगों में खुशी का माहौल है। बताते चलें कि दिव्यांगों में खेलों के प्रति रुचि पैदा करने तथा प्रतिभागियों को सशक्त बनाने और देश के समग्र विकास में उनकी भूमिका सुनिश्चित करने की दिशा में व्हील चेयर क्रिकेट टीम ‘मील का पत्थर‘ साबित हो रही है। वैसे तो इरफान जन्म से दिव्यांग हैं लेकिन शिक्षा और खेल के प्रति उनके भीतर शुरू से ही गजब का उत्साह रहा है। उनकी आरंभिक शिक्षा बाकरगंज से, इंटरमीडिएट सरदार पटेल इंटर कॉलेज लारपुर-सिकंदरपुर से, स्नातक प्रयागराज एवं परास्नातक डॉ. शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ से पूरी हुई। अपने चयन से प्रफुल्लित इरफान हैदर ने दैनिक जागरण से बातचीत के दौरान कहा कि मैं अपने लगन व परिश्रम के बल पर बेहतर प्रदर्शन के माध्यम से टीम के साथ ही जनपद और प्रदेश का नाम रौशन करने की कोशिश करुंगा। उन्होंने अपने चयन पर उत्तर प्रदेश व्हीलचेयर प्रेसीडेंट अविरल जैन के प्रति आभार प्रकट किया। इरफान हैदर के चयन पर जलालपुर विधायक व खेल प्रेमी राकेश पांडेय, जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष/सांसद रितेश पांडेय, सचिव गिरिजा शंकर सिंह, मुहम्मद अरशद खान, घनश्याम गुप्ता, देवानंद शर्मा, जिला वालीबॉल संघ के डा. हनुमान प्रताप सिंह, क्रिकेट संघ के राकेश सोनकर, सुधीर चतुर्वेदी, हसन अल्वी, यासिर हुसैन, संदीप जान, जिला ताइक्वांडो संघ के रजत मौर्य, मंजीत मन, इकरामुल हक सहित खेल जगत से जुड़े लोगों ने प्रसन्नता जताई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments