अयोध्या, 23 नवम्बर। झूलेलाल वार्ड में परिसीमन व वोटरलिस्ट में सामंजस्य की कमी को लेकर उच्च न्यायालय में पार्षद पद के उम्मीदवार अभिनव पाण्डेय ने याचिका डाली थी। अभिनव पाण्डेय ने बताया कि कोर्ट ने माना की वोटर लिस्ट में जो कमियां है वह सही करने योग्य है।
इसके साथ में कोर्ट ने जिला निर्वाचन अधिकारी को यह निर्देश दिया है कि वह आपत्तियों पर व्यापक रुप से विचार करते हुए कानून के अनुसार उचित निर्णय ले।
अभिनव ने बताया कि वह काफी दिनों से क्षेत्र मे चुनाव की तैयारी कर रहे है। परन्तु प्रशासन द्वारा वोटर लिस्ट जारी की गयी तो परिसीमन व वोटर लिस्ट में आपस में कोई तालमेल नहीं मिला। सीधे पन्द्रह सौ लोगो का क्षेत्र लगभग 2 मोहल्ला नगर वार्ड से गायब मिला।
यह क्षेत्र विवेकानंद वार्ड से जुड़ा मिला जो विवेकानंद वार्ड के परिसीमन में है ही नहीं। जिसके लिए जिलाधिकारी को दो बार प्रार्थना पत्र दिया गया। जिलाधिकारी ने जिम्मेदार अधिकारियों को यह प्रार्थना पत्र अग्रसारित भी किया। परन्तु कोई कारवाई नहीं हुई। मजबूर होकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। जहां से यह आदेश हुआ है।