अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर से सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजना के अंतर्गत अंतर्राज्यीय कृषक प्रशिक्षण/भ्रमण क्रार्यक्रम के तहत उद्यान, पशुपालन, गन्ना, मत्स्य व कृषि से जुड़े जनपद के 44 कृषकों के जत्थे/बस को 25 नवबंर से 01 दिसंबर तक केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान पटना, पशु विज्ञान विश्व विद्यालय पटना तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (पूर्वी क्षेत्र) आदि स्थलों में प्रशिक्षण/भ्रमण हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिला अधिकारी ने बताया कि उक्त संस्थानों में कृषकों को कृषि प्रौद्योगिकी के आधुनिक एवं नवीनतम तकनीकियों की जानकारी प्राप्त कर उसका बेहतर ढंग से उपयोग कर अपने आय में वृद्धि कर सकेंगे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त प्रतिभागी किसानों को भ्रमण के दौरान प्राप्त जानकारियों एवं तकनीकिओं का अपनी अपनी खेती बाड़ी में बेहतर प्रयोग करने के साथ ही अपने अनुभवो को अपने क्षेत्र व आसपास के किसानों से भी साझा करने तथा उन्हें भी कृषि की आधुनिक तकनीकों से प्रशिक्षित करने को कहा। उक्त संस्थानों पर विशेष रूप से आलू, गेहूं तथा धान की खेती व पशुपालन की नवीनतम व आधुनिक तकनीकियों की जानकारी प्रक्षेत्र भ्रमण एवं प्रशिक्षण के माध्यम से प्राप्त होगी।