जलालपुर, अंबेडकर नगर। सड़क बनाने में बरती जा रही अनियमितता से लोगों में आक्रोश है, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी अधिकारी से की है ।
मामला तहसील क्षेत्र के जफरपुर मुर्गजार की है। ग्रामीण विपिन शर्मा, गंगादीन, संजय, शिवम, संजीव, अभय मिश्रा, अजय, शिवम ,सचिन ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में लगभग एक किलोमीटर से ज्यादा कच्चे मार्ग पर आरसीसी और टारिंग का कार्य कराया जा रहा है टारिंग कार्य में ऐसी अनियमितता बरती जा रही है कि लोगों में आक्रोश व्याप्त है, टारिंग कार्य मिट्टी पर ही कर दिया जा रहा है, जिससे लोग पैर से ही इकट्ठा कर दे रहे हैं।
जब टारिंग कार्य इस तरीके से किया जा रहा है तो कितने दिनों तक चलेगा जो राम भरोसे है । ग्रामीणों ने बताया कि घटिया निर्माण की शिकायत पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से की गई है लेकिन अभी तक कोई अधिकारी जांच करने नहीं पहुंचा है जिसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश है अगर सही कार्य नहीं कराया गया तो ग्रामीण हो रहे कार्य को बंद करवा देंगे।