Wednesday, November 27, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याअपनी मांगो को लेकर भाकियू ने सौंपा 6 सूत्रीय ज्ञापन

अपनी मांगो को लेकर भाकियू ने सौंपा 6 सूत्रीय ज्ञापन

अयोध्या, 1 दिसम्बर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम सभा अर्थर में लगा नलकूप संख्या 13 कई महीनों से खराब है नाली भी जर्जर है जिससे किसानों के खेत तक पानी नहीं पहुंच रहा है जिससे किसानों के गेहूं की बुवाई पिछड़ रही है और बोई गई फसल सूख रही है।

इसके साथ में यह भी कहा गया है कि सोहावल ब्लॉक में पात्र किसानों को पशु शेड की सुविधा नहीं मिल सकी है। प्रधान के चहेतों को ही सुविधा मिल पाई है। सही पात्र किसान सुविधा से वांछित रह गए हैं उनको पशु सेड दिलाया जाए जैसे मीरपुर कांटा मजनावा रामपुर ग्रंट टंडवा कला फरपूर पंडितपुर पिलखावा आदि नगर पंचायत खिरौनी सुचितागंज बाजार में आवारा पशुओं की भरमार से आने जाने वाले दो पहिया वाहन के लोग आवारा पशुओं से परेशान हैं आए दिन आवारा पशु सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को क्षति पहुंचाते है।

कोटडीह सरैया स्टेडियम जर्जर हालात में है। जिसका अस्तित्व अब खत्म होने के कगार पर है उसका जीर्णोद्धार कराया जाए। कोला प्रथम आंगनबाड़ी 2014मे बनाया गया था जो अभी तक संचालित नहीं हो पाया जिस पर अवैध कब्जा भी लोग कर रहे हैं। उसको खाली कराकर संचालित कराया जाए। रुकी हुई विधवा वृद्धा विकलांग पेंशन तत्काल जारी कराया जाए। पंचायत की अध्यक्षता नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने की। वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने कहा कि इसी तरह किसानों की समस्याओं की अनदेखी किया जाता रहा तो किसान यूनियन एक दिन बड़ा आंदोलन का रूप लेगी और उसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। पंचायत में प्रमुख रूप से, ब्लॉक प्रभारी दानिश खान शेषनाथ सिंह मोहम्मद अनीस सिंटू गयादीन निषाद विनोद कुमार निषाद अजीत कुमार मायावती उर्मिला दयावती शकुंतला मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments