Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यारामजन्मभूमि आन्दोलन से जुड़े बाबा अभिरामदास को संतो ने दी श्रद्धांजलि

रामजन्मभूमि आन्दोलन से जुड़े बाबा अभिरामदास को संतो ने दी श्रद्धांजलि

अयोध्या । बाबा अभिराम दास महाराज को संतों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। शनिवार को उनकी 41वीं पुण्यतिथि श्री रामजन्मभूमि समर्पित बाबा अभिराम दास वेद वेदांग शिक्षण-प्रशिक्षण विद्यापीठम, राजघाट उद्यान के पीछे मनाई गई। इस मौके पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। जिसमें संतों ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया और उनके कृतित्व पर प्रकाश भी डाला।

साकेतवासी महंत के शिष्य महंत धर्मदास हनुमानगढ़ी ने कहा कि बाबा अभिराम दास महाराज भजनानंदी संत थे। उनका व्यक्तित्व बड़ा ही उदार रहा। सरलता तो उनमें देखते ही झलकती थी। वह गौ, संत सेवी रहे। रामनगरी के सभी संत-महंत उनका आदरपूर्वक सम्मान करते थे। वह विलक्षण प्रतिभा के धनी संत रहे। उन्हें श्रीरामजन्मभूमि उद्धारक के रूप में जाना जाता है। राममंदिर आंदोलन में उनकी अग्रणी भूमिका रही राममंदिर आंदोलन में उनका नाम स्वर्णाक्षरों में दर्ज हो गया है।

इस अवसर पर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी व निर्मोही अखाड़ा महंत दिनेंद्र दास, खड़ेश्वरी मंदिर महंत रामप्रकाश दास, इकबाल अंसारी, रघुवंश संकल्प सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष स्वामी दिलीप दास त्यागी, योगाचार्य महेश योगी, समाजसेवी विकास श्रीवास्तव, विदुर, बाबा सुखदेव दास, रवि नागा, नीरज शास्त्री, बाबा सुखदेव दास, रामरतन साहनी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments