Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यासंदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

मिल्कीपुर, अयोध्या । कुमारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अकमा गांव में 30 वर्षीय विवाहिता श्वेता पत्नी अंकित तिवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेते हुए पंचायत नामा करा पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतका के मायके वालों ने अकमा पूरे कड़बड़ का पुरवा गांव पहुंचकर घटना की सूचना कुमारगंज पुलिस को देते हुए यह आरोप लगाया है कि शादी होने के बाद से ही ससुरालजन के लोग मेरी बेटी को प्रताड़ित किया करते थे।

जिसकी जानकारी बेटी घरवालों को दिया करती थी। लेकिन हम लोग यह कह कर टाल देते थे कि सब ठीक हो जाएगा, लेकिन मेरी बेटी को इन लोगों ने मार दिया है। वहीं मृतका के पति अंकित तिवारी पुत्र राम सरदार तिवारी का कहना है कि कई दिनों से बीमार चल रही थी। इनको दौड़ा बीच-बीच में आया करता था। मेरी पत्नी श्वेता को घर पर ही दौड़ा आया था।

हालत खराब होने के बाद उपचार के लिए अस्पताल ले गए थे। जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज अयोध्या भेज दिया था। हालत बिगड़ने पर अस्पताल के डॉक्टर ने लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया था। रास्ते में ही मौत हो गई थी। मौत की सूचना श्वेता के परिजनों को भी दी गई थी। प्रभारी निरीक्षक शिवबालक का कहना है कि नायब तहसीलदार अमानीगंज अनिल कुमार दुबे की मौजूदगी में शव का पंचायत नामा भरा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

रिपोर्ट आने के बाद ही कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। प्रदीप कुमार मिश्रा निवासी चिरंजीव मिश्रा का पुरवा जमुनियामऊ अपनी बेटी श्वेता की शादी अकमा कड़बड़ का पुरवा गांव निवासी अंकित तिवारी पुत्र राम सरदार तिवारी के साथ वर्ष 2020 किया था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments