अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अशोक कुमार कनौजिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा जिले में सड़क सुरक्षा गतिविधियों की निगरानी एवं सड़क सुरक्षा अभियान को प्रोत्साहित करना,सड़क दुर्घटनाओं के आँकड़ों की निगरानी एवं सार्वजनिक सेवायानों से हुई दुर्घटना में घायल /मृत व्यक्तियों को अहेतुक राशि दिलाए जाने के सम्बन्ध में चर्चा, सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति को राहत दिलाये जाने एवं दुर्घटना में कमी लाने हेतु तहसील स्तर पर गठित “दुर्घटना बचाव एवं राहत प्रकोष्ठ” के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में चर्चा ,जिले में अच्छे समरिटानों को प्रेरित करने के लिए कार्य-नीतियां तैयार करना, प्रोटोकाल के अनुसार ब्लैक स्पॉटों की पहचान और उनके सुधार से सम्बन्धित कार्य और सभी सड़क अभियांत्रिकी उपायों की समीक्षा एवं निगरानी करना तथा प्रगति पर चर्चा, ई-रिक्शा स्टैण्ड / केन्द्र का निर्धारण एवं कार्यान्वित किए जाने पर चर्चा, नगर में जाम की स्थिति पर चर्चा , फिटनेस समाप्त स्कूली वाहनों को संचालित न किए जाने तथा स्कूली बच्चों को सुरक्षित परिवहन प्रदान किये जाने के विषय पर चर्चा तथा स्कूली वाहन चालकों के चरित्र एवं ड्राइविंग लाइसेंस के सत्यापन कराये जाने पर चर्चा किया गया। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा उपरोक्त बिंदुओं पर आवश्यक कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान मौके पर आर टी ओ प्रवर्तन रीतू सिंह अयोध्या मंडल अयोध्या, समस्त उपजिलाधिकारी, अधिशासीअभियंता,पीडब्ल्यूडी,,एआरटीओ बीडी मिश्र, आर आई बिपिन रावत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अकबरपुर, विभिन्न गाड़ियों के मालिक तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।