अंबेडकर नगर। संयुक्त जिला चिकित्सालय मे इण्डियन रेडक्रास सोसायटी की जनपद शाखा कार्यालय के शिलापट का अनावरण तथा भवन का उद्घाटन जिलाधिकारी द्वारा फीता काटकर किया गया ।तत्पश्चात परिसर मे आँवले का दो पौध रोपड़ किया गया।
अभी तक जनपद मे रेडक्रास सोसायटी का अपना निजी भवन नही था, जिलाधिकारी के प्रयासों के फलस्वरूप संयुक्त जिला चिकित्सालय परिसर मे रेडकास सोसायटी का कार्यालय स्थापित हो सका।
सोसायटी के मुख्य उद्देश्य बाढ़, युद्ध, दुर्घटनाओं, अग्नि पीडित, अथवा अन्य आपातकाल मे पीड़ित व्यक्तियों मानवता, निष्पक्षता, तटस्थता, स्वतंत्रता, स्वैच्छिक सेवा, एकता एवं सार्वभौमिकता की सहायता करना, उपचार में मदद करना आदि।
जिलाधिकारी द्वारा अपील किया गया कि जनपद के सभी सेवायोजित अधिकारी,कर्मचारी, मेडिकल कालेज के छात्र छात्राओं आदि को रेडक्रास सोसायटी का सदस्य बनना चाहिए और पीड़ित व्यक्तियों का सहयोग करना चाहिए।
वर्तमान मे जनपद मे रेडकास सोसायटी के अन्तर्गत छः नामित पदाधिकारी व पांच कार्यकारिणी नामित किए गए, जिसमें जिलाधिकारी अध्यक्ष,मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपाध्यक्ष,डा० संजय कुमार वर्मा सचिव, आई०एम०ए० उपाध्यक्ष नान आफिसियल,जिला विद्यालय निरीक्षक उपाध्यक्ष नान आफिसियल, अमरनाथ चौधरी पीपुल्स एक्शन फार सोशल सर्विसेस, डा० आशुतोष सिंह, उप जिला कुष्ठ अधिकारी सचिव आफिसियल, श्रीमती सध्या सिंह सचिव नान आफिसियल वही श्रीमती आरती यादव डी०एम०सी० यूनीसेफ, अहमद मेंहदी पत्रकार अवधनामा, प्रवीण कुमार गुप्ता युवक मंगल दल ब्राहिमपुर कुसुमा,पुष्पापाल सचिव जनशिक्षण केन्द्र को सदस्य नामित किया गया है। उद्घाटन के अवसर पर डा० ओम प्रकाश मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा० संजय कुमार वर्मा उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० वीरेन्द्र कुमार झा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० पी०के० बादल उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० आशुतोष सिंह उप जिला कुष्ठ अधिकारी, डा० हर्षित गुप्ता हास्पिटल मैनेजर, डा० सर्वेश कुमार गुप्ता, विजय पाल विभागीय अवर अभियन्ता, काशीनाथ यादव सहायक शोध अधिकारी, हनुमान प्रसाद पर्यवेक्षक, संजीव कुमार बलि० श्रीमती संध्या सिंह, सूचना विभाग के अधिकारी कर्मचारी, यूथ आईकान प्रवीण कुमार गुप्ता, कपिल देव शर्मा, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।