जलालपुर, अंबेडकर नगर। मिड डे मील में अनियमितता की सूचना पर वस्तुस्थिति की जानकारी करने पहुंचे शिक्षा समिति के सदस्यों संग प्रधान प्रतिनिधि के साथ प्रधानाध्यापिका द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने को लेकर शिक्षा समिति सदस्य संदीप यादव ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा है।
शिकायती पत्र में पीड़ित शिक्षा समिति सदस्य संदीप यादव ने आरोप लगाया है कि प्राथमिक विद्यालय चूरेला में मिड डे मील के भोजन में अनियमितता की शिकायत पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र त्यागी तथा कुछ ग्रामीणों के साथ विद्यालय पहुंचकर जब बच्चों से भोजन की गुणवत्ता के बारे में प्रश्न पूछे गए तो प्रधानाध्यापिका द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। वही पूछताछ के दौरान बच्चों ने मिड डे मील की गुणवत्ता खराब बताने के साथ-साथ मीनू के हिसाब से खाना न दिए जाने की भी शिकायत की। उपस्थित छात्र-छात्राओं से प्रश्न पूछे जाने पर खफा प्रधानाध्यापिका ने औचक निरीक्षण करने गए शिक्षा समिति सदस्य समेत अन्य के साथ पहचान बताने के बाद भी अभद्र व्यवहार किया। पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत में उक्त प्रधानाध्यापिका द्वारा अपने ही गांव में कई वर्षों से सेवारत रहने के कारण दबंगई किये जाने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र में प्रधानाध्यापिका के ट्रांसफर के साथ कार्रवाई की मांग की है।