मिल्कीपुर, अयोध्या। तहसील पहुंचे शिकायतकर्ता एवं लेखपाल के बीच नोकझोंक हई। लेखपाल पर शिकायतकर्ता ने अभ्रदता का आरोप लगाया। एसडीएम के हस्तक्षेप पर हो हल्ला शोर शराबा बंद हो सका। तहसील क्षेत्र के डीह भरथी गांव निवासी राजकुमार पांडे पुत्र जोगी प्रसाद ने तहसील से लेकर जिले के उच्चाधिकारियों सहित प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देते हुए गांव स्थित चक मार्ग का सीमांकन करते हुए उस पर हुए अवैध अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। पीड़ित राजकुमार पांडे ने बताया कि वह विगत एक वर्षों से चक मार्ग के सीमांकन तथा उस पर हुए अवैध अतिक्रमण को मुक्त करने के लिए तहसील से लेकर जिले के उच्चाधिकारियों की चौखट पर एड़िया रगड़ रहा है, लेकिन किसी भी अधिकारी के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। शुक्रवार को पीड़ित राजकुमार पांडे का आरोप है कि तहसील में आकर क्षेत्रीय लेखपाल से जब चक मार्ग के सीमांकन की बात की तो क्षेत्रीय लेखपाल आग बबूला हो गया और उसके साथ बदसलूकी की। एसडीएम अमित कुमार जायसवाल ने पीड़ित की शिकायत पर स्वयं मौका मुआइना करने का आश्वासन देते हुए आक्रोशित लोगों को शांत कराया।