Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याधोखाधड़ी के मामले में आरोपी बैंक के सहायक शाखा प्रबंधक को पुलिस...

धोखाधड़ी के मामले में आरोपी बैंक के सहायक शाखा प्रबंधक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

जलालपुर, अंबेडकर नगर। धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में दर्ज मुकदमे के आरोपी बैंक के सहायक शाखा प्रबंधक और दो अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रकरण जलालपुर कोतवाली से संबंधित है। सात माह पहले कटका थाना के गोविंदसाहब बड़ौदा ग्रामीण बैंक शाखा में तैनात सहायक शाखा प्रबंधक अनुपम भारती निवासी इंदिरा नगर लखनऊ ने फ्राड कर कुल चार बचत खाता धारकों की लगभग साढ़े आठ लाख रुपए की धनराशि अपने रिश्तेदारों के खाता में भेज दिया था। जब खाता धारक अब्दुल रहीम, प्रकाश यादव आदि बैंक से रूपया निकालने गए तो उनके खाता से रूपया गायब मिला। तत्समय कुल चार खाता धारकों ने तत्समय के शाखा प्रबंधक श्रीराम अवध को शिकायती पत्र देकर जांच और कार्यवाही की मांग की थी। जांच में मामला सही पाए जाने पर शाखा प्रबंधक ने कटका थाना में सहायक शाखा प्रबंधक के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत अन्य आई टी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। आईटी एक्ट की धारा के चलते विवेचना जलालपुर कोतवाल को हस्ताक्षरित कर दी गई थी। रविवार को कोतवाल संत कुमार सिंह ने हमराह सिपाहियो के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी संत कुमार सिंह उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव कांस्टेबल भरत लाल शर्मा, बृजेश कुमार यादव, कमल कांत, महिला कांस्टेबल आभा चौहान शामिल रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments