Monday, November 25, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरएनटीपीसी टांडा को तीन श्रेणियों में मिला पीआरएसआई अवार्ड

एनटीपीसी टांडा को तीन श्रेणियों में मिला पीआरएसआई अवार्ड

अंबेडकर नगर। एनटीपीसी टांडा को पब्लिक रिलेशंस सोसायटी आफ इंडिया (पीआरएसआई) द्वारा वर्ष 2022 के लिए तीन श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया। पीआरएसआई द्वारा टांडा परियोजना को ‘‘बेस्ट पीएसयू इम्प्लीमेंटिंग सी एस आर‘‘, ‘‘बेस्ट सीएसआर प्रोजेक्ट इन विमेंस डेवलपमेंट‘‘ तथा ‘‘मासिक गृह पत्रिका (इंग्लिश)‘‘श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया है। यह पुरस्कार मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग एवं एचपीसीएल के सीएमडी पुष्प कुमार जोशी द्वारा भोपाल में आयोजित पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) की 44वी ऑल इंडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदान किया गया। एनटीपीसी टांडा से नैगम संचार अधिकारी वरुण सोनी ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।

पब्लिक रिलेशंस सोसायटी आफ इंडिया (पीआरएसआई) जनसंपर्क कर्ताओं की एक राष्ट्रीय संगठन है, जिसकी स्थापना 1958 में जनसंपर्क को एक व्यवसाय के रूप में पहचान एवं प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से की गयी थी। इसके साथ ही इस राष्ट्रीय संगठन का कार्य जनसंपर्क की वास्तविकता को सूत्रबद्ध करना एवं जनसंपर्क की क्षमता का प्रबंधन के कार्यकौशल के रूप में व्याख्यायित करना है।

एनटीपीसी टांडा के परियोजना प्रमुख बी सी पलेई ने पब्लिक रिलेशंस सोसायटी आफ इंडिया (पीआरएसआई) द्वारा विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि टांडा परियोजना द्वारा जनसामान्य के लिए निरंतर किए जा रहे कल्याणकारी कार्यों एवं उनके साथ संस्थापित सौहार्दपूर्ण संबंधों को हर स्तर पर मान्यता मिल रही है। उन्होंने पुरस्कारों की प्राप्ति पर परियोजना कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी है।

पीआरएसआई से सम्मान पाने से अभिभूत महाप्रबंधक (मा0सं0) श्री एस0एन0 पाणिग्राही ने कहा कि इन पुरस्कारों से हमें सदैव प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर करने की प्रेरणा एवं प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने इन कार्यों में शामिल अपनी टीम के सदस्यों का उत्साहवर्द्धन करते हुए उनकी सराहना की है। उप महाप्रबंधक (मा0सं0-नैगम संचार/सीएसआर) श्रीमती मृणालिनी ने अपनी खुशी प्रकट करते हुए कहा कि तीनों श्रेणियों में टांडा परियोजना को मिले ये अवार्ड एक बड़ी उपलब्धि हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments