Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्या64 प्रतिशत कार्य पूर्ण हुआ श्रीराम एयरपोर्ट निर्माण में, 31 मार्च तक...

64 प्रतिशत कार्य पूर्ण हुआ श्रीराम एयरपोर्ट निर्माण में, 31 मार्च तक पूरा करने का निर्देश

अयोध्या । मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में अयोध्या विजन की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। मण्डलायुक्त ने अयोध्या में निर्माणाधीन मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट की समीक्षा की तथा सम्बंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि एयरपोर्ट का 64 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा 31 मार्च 2023 तक सभी कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। लोक निर्माण विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुये उन्होंने कहा कि अयोध्या अकबरपुर बसखारी मार्ग का कार्य तीव्र गति से समय सीमा के अन्दर पूर्ण किया जाय तथा पंचकोसी व चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग का राजस्व व लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सर्वे कार्य तीव्र गति से प्रारम्भ किया जाय। अयोध्या बिल्हरघाट बन्धा मार्ग सहित ऐसे सभी कार्य जो अयोध्या में चल रहे है उन्हें पर्याप्त मेनपावर के साथ दो शिफ्टों में कराया जाय। मण्डलायुक्त ने नगर निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यो की समीक्षा की, इसके अन्तर्गत सम्बंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि शहर में 31 पार्को के जीर्णोधार का अनुबन्ध हो चुका है तथा 24 पार्को पर निर्माण कार्य प्रारम्भ हो चुका है। बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि अयोध्या नगर निगम तथा अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा कराये जा रहे कार्यो का पूर्व में निरीक्षण के दौरान जो कमियां पायी गयी है उन्हें आगणन एवं विशिष्टियों के अनुरूप दुरूस्त करा लें तथा इसका मेरे द्वारा पुनः इसका निरीक्षण किया जायेगा। विद्युत ट्रान्समिशन के कार्यो की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि लता मंगेशकर चौक के ऊपर से जाने वाले तारों को मार्च 2023 तक हर हालत में हटा लिया जाय। अयोध्या विकास प्राधिकरण के कार्यो की समीक्षा करते हुये उन्होंने कहा कि प्राधिकरण द्वारा अयोध्या की गलियों में जो सी0सी0 रोड ढाली गयी है उनके स्लैब किसी अच्छे डिजाइनर की सलाह से पैटर्न वाइस ग्रूव काटे जाएं तथा आगे से स्लैब ढालने के 24 घंटे के अंदर उसके कन्सट्रक्शन ज्वाइंट सजावटी पैटर्न के अनुसार काटे जाएं। प्राधिकरण द्वारा निर्माणाधीन लाल डिग्गी कुण्ड के सम्बंध में उन्होंने कहा कि तीव्र गति से जल्द कार्य पूर्ण कराये तथा यदि ठेकेदार द्वारा कार्य ठीक ढंग से नही किया जा रहा है तो उसे ब्लैक लिस्ट किया जाय।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (एल0ए0) प्रभाकांत अवस्थी, विकास प्राधिकरण सचिव सत्येन्द्र सिंह, अपर नगर आयुक्त, परियोजना निदेशक आर0पी0 सिंह सहित सम्बंधित विभागों के अधिशाषी अभियन्तागण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments