Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरजन्मदिन पर निःशुल्क चिकित्सा कैंप का हुआ आयोजन

जन्मदिन पर निःशुल्क चिकित्सा कैंप का हुआ आयोजन

बसखारी अंबेडकर नगर। विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल द्वारा जनपद निवासी प्रान्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबू के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा कार्य के निर्णय के क्रम में टाण्डा झारखण्डी मन्दिर में अयोध्या आई हॉस्पिटल के कुशल डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क आँखों के ऑपरेशन के कैम्प का आयोजन एक जनवरी को किया गया।

उद्घाटन नगर के सम्मानित आनंद अग्रवाल,शिवप्रसाद गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष शुभम मोदनवाल,जिला संयोजक आलोक चौरसिया सहित श्याम बाबू ने संयुक्त रूप से श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। कैम्प में 105 लोगो का रजिस्ट्रेशन हुआ। जांच प्रक्रिया के दौरान 21 मरीज पात्र पाए गए। शेष मरीज शुगर व वीपी की समस्या के कारण अयोध्या नही जा पाए। शेष मरीजों के इलाज के संदर्भ में श्याम बाबू ने बताया कि विहिप समाज के विभिन्न पहलुओं को संज्ञान में लेकर हर स्तर पर समाज की सेवा व समाज के लिए जरूरत पड़ने पर संघर्ष भी करती है। शेष बचे मरीजों को भी इलाज की व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी। सेवा व संघर्ष का व्रत धारण करने के कारण है आज इस संगठन ने दुनिया में एक सशक्त व विशाल संगठन रूप में अपनी पहचान स्थापित कर पाई है। आज अपने जन्मदिन पर सेवा व लोगो की आँखों में रोशनी देने का यह व्यवस्था मेरे जीवन के सपनो को साकार कर रहा है। आनंद अग्रवाल,शिव प्रसाद गुप्ता,आचार्य राम सुंदर,आचार्य अर्जुन ने श्याम बाबू के इस सेवा के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामना दिया और कहा यह एक ऐसा संगठन है जिसने अपने सुकार्यो के बदौलत समाज मे जगह बनाई है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनिल कसौधन,श्रीकृष्णा,श्रीप्रकाश,राकेश गौड़,जयपाल मौर्या, शिवम, सुमित,सुयश,श्रीकान्त,दीपू टण्डन,सन्तोष खत्री,नगर अध्यक्ष दीपक उपध्याय,गिरिराज,राकेश सोनकर,दशरथ,दीपक कन्नौजिया,संजय टण्डन सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments