Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या भक्तिपथ के 51 विस्थापितों को सांसद ने सौंपा दुकानों का एलाटमेंट लेटर

भक्तिपथ के 51 विस्थापितों को सांसद ने सौंपा दुकानों का एलाटमेंट लेटर

0

◆ खुश विस्थापितों ने कहा कि फिर आयेंगे मोदी व योगी


◆ रामपथ पर भी विस्थापितों का पुर्नवास करने का एलान


अयोध्या। भक्तिपथ के 51 विस्थापितों को सांसद लल्लू सिंह ने दुकानों का एलाटमेंट लेटर सौंपा। एलाटमेंट लेटर पाकर विस्थापित काफी प्रसन्न हो गये। विस्थापितों का कहना था कि फिर मोदी व योगी को जितायेंगे। वहीं रामपथ पर भी विस्थापितों को इसी तरह से पुर्नवास करने की घोषणा इस दौरान की गयी।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि 51 लोगो को दुकानों का आवंटन पत्र दिया गया। चौड़ीकरण में जो भी विस्थापित होंगे उनका इसी प्रकार पुर्नवास किया जायेगा। मार्च तक सभी दुकानें एलाट कर दी जायेगी। तीनों पथ के निर्माण को दिसम्बर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसे समय से पूरा कर लिया जायेगा। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि भक्तिपथ पर कुछ को पहले से दुकानों का आवंटन किया गया था। 51 विस्थापितों को आज दुकानों का एलाटमेंट कर दिया गया। इसके बाद भी अगर कोई शेष बच जाता है अगर वह आवेदन करेगा तो उसे भी दुकान का आवंटन किया जायेगा। रामपथ पर अधिग्रहण व लोगो द्वारा खुद अपने भवनों को तोड़ने की कारवाई चल रही है। सहमति के आधार पर प्रशासन भी बुलडोजर से उसे तोड़ रहा है। अभी जो इसको लेकर वेदना हो रही है। निर्माण होने के बाद सुखद एहसास होगा। पीड़ित प्रभूति श्रीवास्तव ने कहा कि बहुत खुशी मिल रही है। मोदी व योगी की बदौलत फिर से दुकान मिली। उन्हें फिर से जिताया जायेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here