अंबेडकर नगर। जनपद की महामाया मेडिकल कालेज राजनीति की भेंट चढ़ती जा रही है। मेडिकल कालेज में मेडिकल की पढ़ाई और जनता की बेहतर इलाज की दृष्टि से स्थापना की गई थी,लेकिन मेडिकल कालेज में हो रहे नए नए विवाद की वजह से वह राजनीति का अड्डा बनते जा रहा है। जो छात्र हित और जनहित की दृष्टि से दुःखद है। कुछ लोगों ने टांडा स्थित मेडिकल कालेज को राजनीति का जरिया बना दिया है,जो खेद जनक है।
उपरोक्त बातें भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने मेडिकल कालेज की वर्तमान परिवेश में जारी विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही है। जिला मीडिया प्रभारी ने कहा है कि कुछ लोग मेडिकल कालेज के सहारे राजनीति कर रहे हैं जो जनता और मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों के हित में नहीं है। उन्होंने कहा है कि महामाया मेडिकल कालेज में जनपद के अतिरिक्त दूर दूर से लोग बेहतर इलाज के लिए आते हैं, लेकिन आए दिन वहां हो रहे बवाल की वजह से मेडिकल कालेज की छवि धूमिल हो रही है। विवाद के परिणाम स्वरूप वहां कई अप्रिय घटनाएं घट चुकी हैं।जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ से मेडिकल कालेज में घटी कई घटनाओं और उसमे की जा रही राजनीति की जांच उच्च स्तरीय समिति से जांच करवा कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मेडिकल की पढ़ाई कर रहे बच्चों और जनता की हितों के लिए यह अवश्य है।उन्होंने मेडिकल कालेज के छात्रों से संयम से काम लेने की अपील करते हुए मेडिकल कालेज प्रशासन से विवाद की स्थिति को समाप्त करने का आवाहन किया है।