अयोध्या। सुभाष चंद्र बोस राष्ट्रीय विचार केंद्र के अध्यक्ष शक्ति सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में आगामी 23 जनवरी दिन सोमवार को मनाये जाने वाले नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जन्मोत्सव सप्ताह के अंतर्गत मनाए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रोफ़ेसर विक्रम प्रसाद पांडे ने सप्ताह के कार्यक्रम में एक दिन वेद विद्यालय के छात्रों को सम्मानित करने का सुझाव दिया।
विशिष्ट अतिथि केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति के अध्यक्ष मनोज जयसवाल ने कहा कि गत वर्षों की भाति इस वर्ष भी नेता जी सम्मान मार्च धूमधाम एवं भव्य तरीके से 23 जनवरी दिन सोमवार को निकाला जाना चाहिए। समाज सेवी सुप्रीत कपूर ने कहा कि नेता जी सम्मान मार्च में मुख्य अतिथि के रूप में नेताजी के परिवार के किसी सदस्य को बुलाया जाना उचित होगा। विश्व हिंदू परिषद के प्रचार प्रसार प्रमुख डॉक्टर शैलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि बैठक में प्रमुख रुप से फैजाबाद नगर पालिका के अध्यक्ष रह चुके विजय कुमार गुप्ता, नगर निगम के पार्षद अनुभव जायसवाल एवम व्यापारी नेता संदीप मध्यान ने भी अपने विचार रखे।