अयोध्या। स्वामी विवेकानंद की जयंती केअवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष रवि शर्मा के नेतृत्व में यंग इंडिया रन का आयोजन हुआ। यह जीआईसी से निकलकर चौक रिकाबगंज कसाबवाडा होते हुए पुनः जीआईसी ग्राउंड पर पहुंची। जिसमें सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें प्रथम स्थान पाने वाले को 5100 रुपये और स्मृति चिन्ह, द्वितीय स्थान पाने वाले को 2100 रुपए और स्मृति चिन्ह, तृतीय स्थान पाने वाले को 1100 रुपए और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
रन का उद्घाटन करते सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि कोविड काल में जब दुनिया के विकसित देश इस बीमारी से संघर्ष कर रहे थे। उस समय भारत इस पर विजय प्राप्त करने बेहतर रणनीति का अनुसरण करने के साथ आत्मनिर्भरता की ओर भी तेजी से बढ़ रहा था। सरकार ने रोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये है। यूपी निवेशकों की पसंद बन गया है। जिससे रोजगार सृजन की सम्भावनाएं बढ़ेगी।
महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहा कि देश का युवा वर्ग राष्ट्रहित सर्वोपरि के भाव के साथ समाज के लिए कुछ करना चाहता है। भाजपा की नीतियों से हर नवयुवक खुद को जोड़कर देख रहा है। सरकार भी युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए रोजगार की श्रंखलाए दे रही है। इस अवसर पर आलोक सिंह रोहित जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, डॉ मुकेश वर्मा विभागाध्यक्ष कीड़ा विभाग अवध विश्वविद्यालय, राहुल गुप्ता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा, आलोक द्विवेदी, अनुराग त्रिपाठी, मंगलम सिंह महानगर महामंत्री भाजयुमो, सार्थक प्रताप तिवारी महामंत्री भाजयुमो, आकाश सिंह, अंकित, सुरेंद्र सिंह, तुषार तिवारी, गोलू सिंह, लल्लू शमा,र् सौरभ मिश्रा, अश्वनी गुप्ता, अभिलाष पांडे, आशीष श्रीवास्तव, सौरभ पांडे, कौशिक जी वाणी, आकाश गुप्ता, शुभम चौबे, साहिल गुप्ता, विनय पांडे, गणेश मिश्रा, मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव उपस्थित रहे।