जलालपुर , अम्बेडकर नगर। चिकित्सक द्वारा गलत इलाज किये जाने से नवजात शिशु की मौत को लेकर पीड़ित द्वारा कोतवाली में शिकायत की गई, परंतु कोई कार्यवाही ना करते हुए सुलह समझौता करा दिया गया जिससे आहत होकर पीड़ित ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर उचित कार्रवाई की मांग किया है ।
आजमगढ़ जनपद के खौन्डरा गांव निवासी पिंटू पुत्र संगम लाल ने आरोप लगाया है कि बीते बुधवार को जलालपुर वाजिदपुर स्थित एक चाइल्ड हेल्थ सेंटर पर चिकित्सक द्वारा गलत इलाज किए जाने से मेरे नवजात शिशु की मौत हो गई जिसमें डॉक्टर की लापरवाही सामने आई। शिकायत जलालपुर कोतवाली में मेरे द्वारा किया गया, परंतु मुकदमा दर्ज नहीं किया गया और जबरदस्ती सुलह समझौता लिखा दिया गया । प्रार्थी नवजात और प्रथम पुत्र की मौत की शोक में सुलह समझौते की बात नहीं समझ पाया जिससे शुक्रवार को प्रार्थी की मानसिक स्थिति में कुछ सुधार हुआ जिससे को पुनः शिकायत जिलाधिकारी से किया और उसने कहा कि मृतक पुत्र का सुरहुरपुर स्थित नदी घाट से शव निकालने और पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग करते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग किया है।