Wednesday, November 27, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्या21 महिलाओं को दिया गया रक्त वीरांगना सम्मान

21 महिलाओं को दिया गया रक्त वीरांगना सम्मान


◆ रक्तदान जागरूकता को लेकर हुवा कवि सम्मेलन


◆ आगामी 5 मार्च को होगा महिलाओं का स्पेशल रक्तदान शिविर


अयोध्या। महिलाओं में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से रक्तदान विषय को लेकर कवि सम्मेलन व चर्चा-परिचर्चा का आयोजन आभा होटल के सभागार में राम कृष्ण सेवा फॉउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात समाजसेविका व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ मंजूषा पांडेय व विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिवक्ता श्वेता राज सिंह व मिन्हाज सुगरा जी उपस्थित रही।
उक्त समारोह में जिले की 21 ऐसी मातृशक्तियो को भी अंगवस्त्र, मेडल व स्मृति चिन्ह देकर रक्त वीरांगना सम्मान-2023 से अलंकृत कर सम्मानित किया गया,जिन्होंने बीते सत्र में रक्तदान किया था।
कवि सम्मेलन में आशु कवि अशोक टाटम्बरी, शैलेन्द्र तिवारी मासूम, सुनीता पाठक,रीता शर्मा,श्वेताराज सिंह, मिन्हाज सुगरा, रणजीत यादव व नन्हीं कवियत्री आद्विका भारद्वाज सहित अन्य कवियों ने रक्तदान ही जीवनदान शीर्षक और रक्तदान जागरूकता पर कविता पाठ किया।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ मंजूषा पाण्डेय जी ने कहा कि रक्त की सर्वाधिक जरूरत महिलाओं को पड़ती है लेकिन महिलाए रक्तदान के क्षेत्र में पीछे है और इसका एक मात्र कारण इसके प्रति जागरूकता का अभाव है।
संस्था सरंक्षक राजेश चौबे ने कहा कि अत्याधिक महिलाये रक्तदान के लिए आगे आये इसी उद्देश्य को लेकर इस समारोह का आयोजन किया गया है।
जिले में ब्लड मैन के रूप में चर्चित संस्था अध्यक्ष आकाश गुप्त ने कहा कि संस्था 2016 से अब तक साढ़े चार हजार मरीजों को संस्था द्वारा ब्लड मुहैया कराया जा चुका है और रक्तदान को लेकर संस्था को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड,लंदन की ओर से सम्मानित भी किया जा चुका है और इसी सत्र अयोध्या में एक ऐसे रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश के सभी राज्यों के रक्तदाता ब्लड डोनेट करेंगे इसके अलावा आगामी 5 मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के परिपेक्ष्य में केवल महिलाओं का रक्तदान शिविर लगाया जाएगा।
रक्त वीरांगना से अलंकृत महिलाओं में खिलाड़ी अभिलाषा सिंह, अधिवक्ता ज्योत्स्ना श्रीवास्तव, महिला आश्रम काउंसलर नीलम श्रीवास्तव,ब्यूटीशियन सोनी गुप्ता,स्टाफ नर्स पूनम गुप्ता, दीपिका कसौधन, पुष्पा गुप्ता, सोनाली गौड़, शशि रावत,फ़तिमा जैदी, नेहा निषाद,मेराज जेहरा रिजवी, प्रियांशी सिंह,रजनी छेत्री, माला खत्री,साधना पुष्कर,पूजा रावत,मेनका सिंह,नफीस फ़ातिमा,रेखा गौड़, गुलजार फ़ातिमा,रत्ना जायसवाल,अंजली गुप्ता, वंदना पाण्डेय व अन्य रही।
इस मौके पर फ़िल्म आर्टिस्ट आकांक्षा सिंह, प्रख्यात चित्रकार एस बी सागर, अमरेश मिश्र, मनीष मौर्य, मो अहद,विजय वर्मा, राजेश गौड़, प्रतीक कुमार वैश्य, सुरेंद्र उपाध्याय,प्रेम प्रकाश पाण्डेय,शैलेन्द्र तिवारी, बबिता यादव, मीना अवस्थी व अन्य गणमान्य उपस्थित रहें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments