जलालपुर, अंबेडकर नगर। भूमाफियाओ द्वारा तहसील प्रशासन के नाक के नीचे गढ़ैया तालाब पर अवैध कब्जा किया जा रहा है, वही स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। सरकार के तमाम प्रयास के बावजूद अवैध निर्माण का कार्य जारी है , 12 बीघा का तालाब नकटी गढ़ैया सिमट कर लगभग तीन बीघा रह गया है। नगर के जीजीआईसी के पीछे बीते एक सप्ताह से दिन-रात में तालाब की जमीन पर सैकड़ो ट्राली मिट्टी गिराकर अवैध कब्जा किया जा रहा है। जब इस बाबत जानकारी की गई तो एक भू माफिया व एक भाजपा नेता का नाम सामने आया है, जिसकी सत्ता में पकड़ के चलते तालाब की जमीन पर मिट्टी पाटकर अवैध कब्जा किया जा रहा है। वर्तमान समय में लगभग 15 बिस्वा तालाब की जमीन में मिट्टी पाटकर समतल किया जा चुका है। तालाब की जमीन पर किया जा रहा अवैध कब्जा जहां उच्चतम न्यायालय के आदेशों की अवहेलना है वही स्थानीय राजस्व प्रशासन पर भी मिलीभगत का आरोप लग रहा है। उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल ने बताया कि तालाब समेत अन्य सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करना गलत है। नकटी गढ़ैया पर भू माफियाओ द्वारा अवैध मिट्टी पटाई और कब्जा का मामला संज्ञान में आया है। टीम गठित कर पूरे तालाब की पैमाईश का आदेश दिया गया है। पैमाईश में जितना अवैध अतिक्रमण मिलेगा जुर्माना सहित सभी अतिक्रमण को गिराकर नकटी गढ़ैया को मुक्त कराकर पुराने रूप में लाया जाएगा।
पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष और कस्बा निवासी राम प्रकाश यादव ने बताया कि पूर्व की सरकारों ने जलालपुर की जमीनों को नान एलआरजेड से मुक्त कर दिया है। इसके बावजूद स्थानीय राजस्व प्रशासन की मिलीभगत से कस्बा में जमीन खोजकर उसकी नविय्यत बदल कर अवैध रूप से कब्जा करवाया जा रहा है। जिलाधिकारी से बात कर अवैध अतिक्रमण रोकने और तालाब की जमीन को संरक्षित कर सौंदीकरण कराने के लिए मांग की जाएगी।