◆ गले पर थे हथियार के निशान, युवक ने किया था प्रेम विवाह
◆ जिला चिकित्सालय में भर्ती है युवक, हालत बताई जा रही है नाजुक
अयोध्या। प्रेम विवाह किया। पहले ससुराल वाले नाराज थे। मान मनौव्वल का सिलसिला चला । युवक ससुराल आने जाने लगा। शुक्रवार की शाम हल्की बारिश हो रही थी। ससुराल के सामने सड़क पर दामाद खून से लथपथ तड़प रहा था। जिसे पुलिस ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
मामला तारुन थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर भगन चौकी से डेढ़ सौ मीटर दूर बाजार का है। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक हैदरगंज थाना क्षेत्र के सीहोरिया गांव का निवासी 30 वर्षीय भानु प्रताप वर्मा पुत्र झिनकाई वर्मा है। बचपन में उसके माता-पिता का देहांत हो गया । जिसके बाद युवक अपनी बहन को लेकर माहन मऊ निवासी मामा मंसा राम वर्मा के साथ रहने लगा। मंसाराम वर्मा बीकापुर तहसील में अधिवक्ता है। 2010 में युवक की बहन का बीमारी के चलते देहांत हो गया। युवक भानु रामपुर भगन चौकी के बगल मोबाइल की दुकान चलाता था। यहीं पर उसकी मुलाकात बाजार निवासी बद्री प्रसाद गुप्ता की लड़की से हो गई। दोनों ने 24 अप्रैल 2019 को प्रेम विवाह भी कर लिया जिसका धूमधाम से भानु के मामा ने बहुभोज भी किया । शादी के बाद से भानु रामपुर भगन बाजार छोड़कर जनपद अंबेडकरनगर के सेनपुर बाजार में दुकान खोल कर अपनी पत्नी के साथ रहने लगा । इसी दौरान बद्री प्रसाद गुप्ता के परिजनों ने उसे अपने दामाद के रूप में स्वीकारते हुए अपना लिया । जिससे भानु का अपनी ससुराल में आना जाना शुरू हो गया । वही शुक्रवार को वह अपनी पत्नी सहित अपनी ससुराल में आया हुआ था। देर शाम उसके ससुर के घर के सामने वह मरणासन्न अवस्था में पड़ा मिला । इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रतन सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचकर गंभीर अवस्था में युवक को तत्काल पुलिस फोर्स के साथ इलाज के लिए भेज दिया गया है जहां पर घायल का इलाज चल रहा है। बाजार में शांति व्यवस्था कायम है ।