Saturday, November 23, 2024
Homeगणतंत्र दिवस - 2023सिटी मेड हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के तत्वाधान में निःशुल्क मेडिकल शिविर...

सिटी मेड हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के तत्वाधान में निःशुल्क मेडिकल शिविर आयोजित

अयोध्या। प्रयागराज हाईवे रोड स्थित लिम्का फैक्ट्री चांदपुर हरिवंश जेके कंपलेक्स में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिटी मेड हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के तत्वाधान मे निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का आयोजन केजीएमयू लखनऊ के डॉ एसके वर्मा, जनरल फिजिशियन डॉ एके मौर्य और ईएमओ डॉ आरके प्रजापति के द्वारा किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में मरीजों को देखा गया और उनको निशुल्क दवाएं वितरित की गई। शिविर में हर प्रकार की संबंधित बीमारियां जैसे फेफड़े की जांच, शुगर की जांच, लीवर की जांच तथा दवाओं का वितरण निशुल्क किया गया। जनरल फिजिशियन शुगर बी.पी गैस्ट्रो एवं थायराइड डॉक्टर ए के मौर्य ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर यहां पर निशुल्क चिकित्सा शिविर कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें करीब 200 से अधिक मरीजों को देखा जा चुका है। मरीजों की जांच की जा रही है और उनको दवा निशुल्क वितरित की जा रही है। उन्होंने कहा कि सुबह 11ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक मरीजों को देखा जाएगा। इस निशुल्क मेडिकल कैंप के मौके पर स्टाफ के प्रेम चंद वर्मा, पवन तिवारी ,मुकेश तिवारी आदि स्टाफ पर मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments