अयोध्या। चिरंजीव हॉस्पिटल एवं नर्सिंग इंस्टिट्यूट, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, अयोध्या द्वारा मेदांता हॉस्पिटल, गुरूग्राम के सहयोग से नर्सिंग इंस्टिट्यूट की छात्राओं एवं जिले के पुलिस कर्मियों को बेसिक लाइफ सपोर्ट एवं सीपीआर की ट्रेनिंग दी गई। मेदांता हॉस्पिटल के ट्रेनर हिमांशु जोशी ने बताया कि देश में प्रत्येक वर्ष दो लाख से अधिक लोगों की फर्स्ट ऐड न मिलने की वजह से मृत्यु होती है एवं हार्ट अटैक के समय सही तरीके से सीपीआर मिल जाए तो उस मरीज को मृत्यु से बचाया जा सकता है ।
इस ट्रेनिंग सेसन में 18 पुलिस थानों से एक दरोगा एवं एक सिपाही को इस ट्रेनिंग के लिए माननीय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज अयोध्या द्वारा चिरंजीव हॉस्पिटल एवं नर्सिंग इंस्टिट्यूट में भेजा गया। इस ट्रेनिंग के आयोजन में चिरंजीव नर्सिंग इंस्टिट्यूट के चेयरमैन डॉ० उमेश चौधरी, निदेशिका डॉ० जयन्ती चौधरी, डॉ० अरविन्द कुमार,डॉ०विमलेश,डॉ०अविनाश साहू, प्रधानाचार्या रिंकी शुक्ला, प्रबन्धक के.पी.मिश्र, आराधना अर्चना,बिन्दु,अंकिता,वंदना,ज्योति,किरन,गायत्री,महिमा दास, विनीत निगम, मेदांता हॉस्पिटल के प्रबंधक पुनीत श्रीवास्तव, एवं आई.एम.ए अध्यक्ष डॉ अफ़रोज खान उपस्थित रहे।