अंबेडकर नगर। न्यू लाइट अकादमी इंटर कॉलेज सिकंदरपुर का वार्षिकोत्सव समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। प्रबंधक दिनेश प्रताप सिंह ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि बिरसा कृषि विश्वविद्यालय झारखंड के कुलपति ओंकार नाथ सिंह, व पूर्व डीएफओ अशोक कुमार सिंह रहे।
मुख्य अतिथि ओंकार नाथ सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद परिसर में मौजूद छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के बिना इंसान अधूरा होता है। शिक्षित व्यक्ति ही समाज व देश को नई दिशा दे सकता है। शिक्षा के दम पर ही आप किसी भी बड़े से बड़े पद को प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए सभी मन लगाकर पढ़ाई करें। अभिभावक भी इसके लिए अपने बच्चों को प्रोत्साहित करें।
उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में बुलाए जाने पर विद्यालय प्रबंधन का आभार प्रकट किया। इससे पहले सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज लारपुर के प्रबंधक कमला प्रसाद वर्मा ने बच्चों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। छात्रों की बेहतरीन प्रस्तुति देख अतिथि गढ़ मंत्रमुग्ध हो गए।
अतिथियों ने बच्चों की सुंदर प्रस्तुति पर पुरस्कार भी दिया। राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता डॉ राम जागीर वर्मा ने बच्चों की बेहतरीन प्रस्तुति को सराहा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान पूरा विद्यालय परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में डॉ अभिषेक सिंह, अशोक सिंह सुरेश लाल श्रीवास्तव, विवेक वर्मा (सप्पू) डॉ हरिहर सिंह, सर्वेश कुमार सिंह, आदि अतिथि गण उपस्थित रहे।