अंबेडकर नगर। रामदेव जनता इंटर कॉलेज कटेहरी खेल मैदान में चल रहे स्वर्गीय मेजर रामदेव सिंह स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को चार मुकाबले खेले गए। इसमें पहला मैच शादाब इलेवन, दूसरा मैच जलालपुर, तीसरा रामदेव जनता इंटर कॉलेज कटेहरी व चौथा मैच शादाब इलेवन ने जीता।
पहले मैच में जलालपुर की टीम ने टॉस जीतकर निर्धारित 8 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर सिर्फ 19 रन बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शादाब इलेवन टीम ने सिर्फ एक विकेट खोकर 20 रन बनाकर मैच को जीत लिया। दूसरा मैच रुकमंगलपुर व जलालपुर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर रुकमंगलपुर की टीम ने निर्धारित आठ ओवर में 64 रन का लक्ष्य दिया। जलालपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ ओवर की समाप्ति से पहले ही लक्ष्य को हासिल कर मैच जीत लिया। तीसरा मुकाबला प्रतापपुर चमुर्खा व रामदेव जनता इंटर कॉलेज के बीच हुआ। इसमें रामदेव जनता इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में शानदार प्रदर्शन कर 97 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रतापपुर की टीम 45 रनों पर ही ढेर हो गई। इससे टीम को 52 रनों के भारी अंतर से हार का सामना करना पड़ा। चौथा मैच अहिरौली व शादाब इलेवन के बीच खेला गया। इसमें अहिरौली की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 56 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शादाब इलेवन की टीम 57 रन बनाकर मैच को जीत लिया। मुख्य अतिथि विदुषी महाविद्यालय के प्रबंधक विजयकांत दुबे व सपा नेता नंदू यादव ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए खिलाड़ियों से मिलकर उनका परिचय जाना और प्रोत्साहित किया।