अम्बेडकर नगर। धान खरीद में तीन हजार आठ सौ बारह कुंतल धान की हेरा फेरी करने वाले केंद्र प्रभारी के विरुद्ध सरकारी धन के गबन का मुकदमा अलीगंज थाने में दर्ज किया गया है। पीसीएफ प्रबन्धक सुशील कुमार की तहरीर पर अलीगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
मामला सहकारी समिति मखदूम नगर का है,जहाँ पर बीते 26 जनवरी को फर्जी खरीद का मामला सामने आया था।27 जनवरी को पीसीएफ ने मामले की जांच कराई तो पाया गया कि तीन हजार 812 कुंतल धान का घोटाला किया गया है। कागजों में 55 सौ कुंतल से अधिक धान का स्टॉक दिखाया गया था लेकिन मौके पर 16 सौ कुंतल धान ही मिला। मामले की जांच तहसीलदार टाण्डा आलोक रंजन सिंह ने की थी। मामला उजागर होने के बाद पीसीएफ प्रबन्ध ने केंद्र प्रभारी राधेश्याम वर्मा पुत्र राम उजागिर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। अलीगंज थाना प्रभारी विजेन्द्र शर्मा ने बताया कि पीसीएफ प्रबन्धक की शिकायत पर सचिव राधेश्याम वर्मा पुत्र राम उजागिर निवासी ग्राम मोहिउद्दीन पुर कोतवाली टाण्डा के विरुद्ध सरकारी धन के गवन की धारा 409 आई पी सी के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की जांच थाना अलीगंज पुलिस ने शुरू कर दी है।