Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यामिल्कीपुर में सीडीओ द्वारा छुट्टा मवेशियों को धरपकड़ का चलाया गया अभियान

मिल्कीपुर में सीडीओ द्वारा छुट्टा मवेशियों को धरपकड़ का चलाया गया अभियान

मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में छुट्टा मवेशियों को धरपकड़ का अभियान शुक्रवार को सीडीओ द्वारा चलाया गया। अभियान में तहसील क्षेत्र से 21 छुट्टा मवेशियों को पकड़ कर गौशालाओं में भेजा गया। सीडीओ अनीता यादव की अगुवाई में राष्ट्रीय राजमार्ग रायबरेली पर स्थित मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के बारुन बाजार, पांच नंबर तिराहा व मिल्कीपुर बाजार तथा हैरिंगटनगंज सहित अन्य स्थानों पर अभियान चलाकर क्षेत्र से 21 छुट्टा मवेशियों को पकड़ कर गौशालाओं में रखा गया। मिल्कीपुर क्षेत्र में सीडीओ के नेतृत्व में चले अभियान के तहत पांच मवेशियों को पकड़ कर पलिया माफी गौशाला, तीन मवेशियों को कुंभी गौशाला, छः मवेशी को भागीपुर गौशाला तथा सात मवेशी को परसवां गौशाला में रखा गया। अभियान में खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर रशेष कुमार गुप्ता, पशु चिकित्सा अधिकारी विवेक कुमार शुक्ला, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुरेंद्र कुमार राव, सहायक विकास अधिकारी आईएसबी गौतम वर्मा सहित पशुपालन विभाग व सफाई कर्मी मौजूद रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि सीडीओ द्वारा मिल्कीपुर में अभियान के तहत भले ही छुट्टा मवेशियों को पकड़ कर गौशालाओं में भेजने का दावा किया जा रहा हो लेकिन क्षेत्र में छुट्टा मवेशियों के आतंक से किसानों की खून पसीने से तैयार फसलों को छुट्टा मवेशी रातो रात चट कर जा रहे हैं। छुट्टा मवेशियों के आतंक से ग्रामीणों की रात की नींद हराम हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments