Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरन्यायालय के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत, जांच में जुटी पुलिस

न्यायालय के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत, जांच में जुटी पुलिस

बसखारी अंबेडकर नगर। घर में घुसकर मारपीट एवं रुपया छीनने के मामले में  न्यायालय के आदेश पर बसखारी पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। ममला बीते 14 दिसंबर 2022 का बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित हरैया ग्राम सभा का बताया जा रहा है।जहां पर पीड़ित उमाशंकर यादव ने पुलिस के द्वारा कार्रवाई ना करने का आरोप लगाते हुए न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि हरैया ग्राम सभा के निवासी इमराना खातून पुत्री हनीफ खान, खुशीराम पुत्र जगन्नाथ निवासी हरैया एवं दो अज्ञात व्यक्तियों ने बीते 14 दिसंबर को उनके घर में घुसकर मारपीट करने लगे और ₹21000 कट्टे की नोक पर छीन कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। विवाद खेत में नाली का निर्माण करा लैट्रिन बाथरूम का पानी गिराने को लेकर शुरू हुआ था। वही इस मामले में पीड़ित ने बसखारी पुलिस एवं पुलिस अधीक्षक को भी प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी लेकिन पुलिस के द्वारा कार्यवाही ना होने की दशा में पीड़ित ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर अपने साथ हुए अन्याय के लिए न्याय की गुहार लगाई। जिस पर न्यायालय ने संबंधित थाने को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। वही इस मामले में बसखारी पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष अश्वनी कुमार मिश्र ने बताया कि मामले में दो ज्ञात वा दो अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments