Saturday, November 23, 2024
HomeNewsयूट्यूब देखकर हाथ दर्द का इलाज करने वाले युवक की मौत, जाने...

यूट्यूब देखकर हाथ दर्द का इलाज करने वाले युवक की मौत, जाने कैसे घटी घटना

नई दिल्ली। आधी अधूरी जानकारी लेकर इलाज करना कितना महंगा साबित हो सकता है। इसका प्रमाण इंदौर में घटी एक घटना से सामने आ रहा है। यहां यूट्यूब देखकर अपने हाथ दर्द का इलाज करने वाले युवक की मौत हो गई ।अब लोग बिना डॉक्टर की सलाह के गैर पारंपरिक चीजों के सेवन से बचने की बात कर रहे हैं।

इंदौर के खंडवा का रहने वाला धर्मेंद्र पेशे से ड्राइवर था। परिवारी जनों के मुताबिक उसके द्वारा जंगली लौकी का जूस पीने के बाद तबीयत बिगड़ गई । जिसके बाद में उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजन ने बताया कि कुछ दिन पहले धर्मेंद्र के हाथ में चोट लग गई थी । जिसका उसने क्षेत्र में मौजूद एक डॉक्टर से इलाज कराया लेकिन उसमें उसको कोई आराम नहीं हुआ। इसके बाद मोबाइल में धर्मेंद्र ने यूट्यूब पर सर्च करना प्रारंभ किया। यूट्यूब पर सर्च करने के दौरान उसे एक वीडियो मिला जिसमें कहा गया था कि जंगली लौकी का दूध पीने से शरीर में किसी भी तरह का दर्द चला जाता है । इसके बाद धर्मेंद्र जंगल से लौकी ले करके आया और उसका जूस निकालकर के पिया। जूस निकालकर पीते ही उसको उल्टी दस्त होने लगी ।जिसके बाद परिवार वालों ने उसे एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहां हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने दूसरे हॉस्पिटल ले जाने के लिए कहा। तब उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा। इसलिए यह घटना उन लोगों के लिए सबक है जो आधी अधूरी जानकारी के सांप यूट्यूब और ऑनलाइन सर्च कर अपनी बीमारी को पहचानते हैं। और उसका इलाज करना प्रारंभ कर देते हैं हर किसी के लिए बीमारी के लक्षण अलग-अलग होते हैं ।किसी को कोई भी चीज रिएक्शन कर सकती है । अतः अगर आपको कोई बीमारी है तो बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी गैर पारंपरिक चीज का सेवन ना करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments