Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याडेगू रोग के रोकथाम की राज्यमंत्री ने किया समीक्षा, कहा डेंगू उपचार...

डेगू रोग के रोकथाम की राज्यमंत्री ने किया समीक्षा, कहा डेंगू उपचार के पर्याप्त संसाधन उपलब्ध

अयोध्या 10 नवम्बर। जनपद अयोध्या में संचारी रोग व डेंगू रोग संक्रमण के रोकथाम एवं किये जा रहे प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही, गतिविधियों की समीक्षा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मयंकेश्वरशरण सिंह द्वारा की गयी। सर्किट हाउस में मंडलायुक्त नवदीप रिणवा, जिलाधिकारी नितीश कुमार अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, प्रधानाचार्य राजर्षि दशरथ चिकित्सा महाविद्यालय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नगर आयुक्त, जिला स्तरीय चिकित्सालयों के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, संचारी रोग नियन्त्रण अभियान से जुड़े जनपदीय अधिकारीगण, सी0एच0सी0 के चिकित्सा अधीक्षक, फाइलेरिया एवं मलेरिया ईकाई के अधिकारीगण, नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारीगण एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी इस दौरान उपस्थित थे।
राज्यमंत्री मयंकेश्वरशरण सिंह ने बताया कि अभी कम से कम 20-25 दिनों तक लगातार सभी संबंधित विभागों को मिलकर कार्य किये जाने, निरन्तर सावधानी बरतने व प्रभावी निरोघात्मक कार्यवाही के साथ-साथ जन सहभागिता की भी जरूरत है। क्योंकि प्रदेश में माह अक्टूबर में देर तक हुई वर्षा के दृष्टिगत संचारी रोगों के पूर्ण नियन्त्रण में थोड़ा समय लग रहा है और नियन्त्रित हो भी रहा है और इससे घबराने की कतई जरूरत नही है। जिस प्रकार हम सभी ने मिलकर कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी पर नियन्त्रण हासिल किया उसी तरह संचारी रोगों विशेषकर डेंगू रोग पर भी पा सकते हें। इसमें सरकार द्वारा सतत् सार्थक एवं गम्भीरता के साथ प्रयास किये जा रहे हैं। प्रदेश के सभी सरकारी चिकित्सालयों में डेंगू रोग के उपचार हेतु पर्याप्त संसाधन एवं व्यवस्था उपलब्ध हैं। समस्त चिकित्सालयों में डेंगू के उपचार हेतु आवश्यक दवायें,रक्त उत्पाद एवं संसाधन उपलब्ध हैं।
जनपद अयोध्या में डेंगू रोगियों को भर्ती कर उपचारित किये जाने हेतु मेडिकल कालेज, जिला स्तरीय चिकित्सालयों एवं ब्लॉक स्तरीय चिकित्सालयों में शैय्यायें आरक्षित हैं। मेडिकल कालेज में 04 आई0सी0यू0 सहित कुल 20 बेड,जिला चिकित्सालय में 24 बेड, श्रीराम चिकित्सालय में 10 बेड, जिला महिला चिकित्सालय में 10 बेड, 100 शैया संयुक्त चिकित्सालय,कुमारगंज 10 बेड एवं सभी ब्लाक स्तरीय चिकित्सालयों में 10-10 बेड सहित कुल 184 बेड्स डेंगू मरीजों के लिये आरक्षित किये गये हैं। जनपद में डेंगू रोगियों को आवश्यकतानुसार प्लेटलेट्स की उपलब्धता हेतु मेडिकल कालेज एवं जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक क्रियाशील हैं। जनपद में डेंगू रोगियों के उपचार हेतु समस्त आवश्यक औषधिया, फ्लूईड्स प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है तथा समस्त उपकरण क्रियाशील है। यह भी आवश्यक है कि यदि आवश्यकता हो तो डेंगू मरीज की पुनः लैब जांच भी करायी जाये जिससे चिन्हित डेंगू धनातमक मरीज का समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाए। माननीय मंत्री जी ने बताया कि डेंगू रोग की रोकथाम हेतु प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग एवं नगर विकास विभाग के साथ-साथ अन्य संबंधित विभाग लगातार मिलकर कार्य कर रहे हैं जिसके अन्तर्गत प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय भ्रमण कर मच्छर जनित परिस्थितियों को समाप्त करने हेतु सोर्स रिडक्शन एक्टिविटी, एन्टी लार्वासाइडल स्प्रे एवं फागिंग करायी जा रही है साथ ही डेंगू रोग से बचाव एवं उपचार हेतु व्यापक कार्य भी किये जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments