जलालपुर, अम्बेडकर नगर। मंगलवार को भियांव कब्रिस्तान में एक बैठक अब्दुल कयूम की अध्यक्षता व मंजूम आकिब के संचालन में शुरू हुई जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया जिसमें सभी जाति बिरादरी के लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कब्रिस्तान कमेटी में सभी बिरादरी से लोग मेम्बर( सदस्य ) होंगे जिससे कब्रिस्तान में आगे का देखभाल किया जायेगा ।
उक्त मीटिंग में पिछले वर्षों में हुई कब्रिस्तान में बाउंड्री वॉल के निर्माण मे खर्च का ब्यौरा मंजूम आकिब ने पेश किया और गांव के सभी आये हुए सैकड़ों लोगों ने आम सहमति से सभी प्रस्तावों पर अपनी अपनी सहमति जाहिर किया । बैठक मे दोस्त मोहम्मद , अबु शहमा , अंसार अली , सफदर अली यासिर हयात समेत सैकड़ों लोगों ने कब्रिस्तान की सुरक्षा इंतेज़ाम बाउंड्री वॉल वृक्षारोपण सहित तमाम बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आम सहमति बनी कि सभी काम आम जनसहयोग से कराया जायेगा।