मिल्कीपुर, अयोध्या। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज के आवाहन पर बार एसोसिएशन मिल्कीपुर ने क्रमिक अनशन के बाद छः सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। बार एसोसिएशन मिल्कीपुर के अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला की अगुवाई में दस-दस की संख्या में अधिवक्ताओं ने सोमवार को एक दिवसीय क्रमिक अनशन कर विरोध जताया। अधिवक्ताओं ने क्रमिक अनशन के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित छः सूत्रीय प्रमुख मांगों का ज्ञापन एसडीएम मिल्कीपुर अमित कुमार जायसवाल को सौंपा।
छः सूत्रीय मांगों में प्रमुख रूप से अधिवक्ताओं को पांच लाख का मुफ्त चिकित्सा बीमा व आयुष्मान योजना से जोड़ा जाए, उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति लखनऊ मृतक अधिवक्ताओं के लंबित दावो को शीघ्र भुगतान कराया जाए, 60 वर्ष से अधिक आयु के 40 हजार अधिवक्ताओं को पेंशन योजना लागू की जाए, अधिवक्ता व पत्रकार की मृत्यु पर एक समान धनराशि दी जाए तथा एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए सहित अन्य मांगे शामिल रही। इस मौके पर प्रमुख रूप से संघ के मंत्री बृजेश मिश्रा, उपाध्यक्ष राजेंद्र चौरसिया, कोषा अध्यक्ष राकेश मिश्रा, बृजेश कुमार पांडे, संदीप शुक्ला, शंभू नाथ त्रिपाठी, लल्लू तिवारी, अमरजीत सिंह, सूर्यनारायण त्रिवेदी, सुनील शुक्ला, हरि मोहन श्रीवास्तव, दिनेश यादव, शिवपूजन पांडे, अरविंद पांडे, सतीश तिवारी व छोटेलाल सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।