Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्या16 नवम्बर से 06 दिसम्बर के बीच अग्निवीर भर्ती रैली होगी आयोजित,...

16 नवम्बर से 06 दिसम्बर के बीच अग्निवीर भर्ती रैली होगी आयोजित, मजिस्ट्रेटों की लगी ड्यूटी

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा व डोगरा रेजीमेंट के कर्नल जे0एस0 साहनी ने बताया कि 16 नवम्बर से 06 दिसम्बर तक डोगरा रेजिमेन्टल सेन्टर अयोध्या में अग्निवीर सेना भर्ती रैली प्रस्तावित है। जिसमें जोनल प्रभारी/सेक्टर प्रभारी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी की संयुक्त ड्युटी लगायी गयी है यह ड्युटी 15 नवम्बर से प्रारम्भ होकर अग्निवीर सेना भर्ती रैली समाप्ति तक चलती रहेगी।

इसके अन्तर्गत भर्ती क्षेत्र को दो जोन में बांटा गया है। प्रथम जोन रेलवे स्टेशन कैंट से तहसील तिराहा से प्रेस क्लब तिराहा से सहादतगंज हनुमानगढ़ी से बूथ नम्बर-01 सहादतगंज तक व तहसील तिराहा से पोस्ट आफिस तिराहा से कनौसा तिराहा तक व पोस्ट आफिस तिराहा से रिकाबगंज से नियावां चौराहा से गुदड़ी बाजार चौराहा से आफिम कोठी तक है।

द्वितीय जोन नियावां चौराहा से गौरापट्टी चौराहा से हसनूकटरा चौराहा से ककरही बाजार तिराहा अफीम कोठी तक व ककरही बाजार से जमथरा चुंगी से मीरनघाट चौराहा से गुप्तारघाट से निर्मलीकुण्ड होते हुये हनुमानगढ़ी सहादतगंज तक है।

इसके अलावा रेलवे स्टेशन अयोध्या कैंट, तहसील तिराहा/ईदगाह सिविल लाइन के आसपास, रोडवेज फैजाबाद अयोध्या, सहादतगंज हनुमानगढ़ी, पोस्ट आफिस चौराहा बैरियर, रिकाबगंज चौराहा, नियावां चौराहा, जमथरा चुंगी तिराहा बैरियर, टीले वाली मस्जिद तिराहा बैरियर, मीरनघाट चौराहा बैरियर, असेम्बली एरिया गुप्तारघाट, कम्पनी गार्डेन तिराहा बैरियर व निर्मलीकुंड विसर्जन स्थल पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात किये गये है। इसके अतिरिक्त 04 जोनल मजिस्ट्रेट, 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 15 स्टैटिक मजिस्ट्रेट को आरक्षित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments