Monday, April 7, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरअजय पांडेय अध्यक्ष एवं रामकेवल यादव बने मंत्री

अजय पांडेय अध्यक्ष एवं रामकेवल यादव बने मंत्री

अंबेडकर नगर। प्राथमिक शिक्षक संघ चुनाव मे अजय पांडे अध्यक्ष, रामकेवल यादव महामंत्री चुने गए प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन में शिक्षा क्षेत्र जहांगीरगंज प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव बुधवार को बीआरसी देवरिया बाजार में संपन्न हुआ

जिसमें अजय पांडे, अध्यक्ष रामकेवल यादव महामंत्री व ब्रह्मदेव तिवारी को कोषाध्यक्ष निर्विरोध चुना गया चुनाव पर्यवेक्षक विजय प्रताप व चुनाव अधिकारी संतोष कुमार आर्य ने बताया कि बारह बजे से एक बजे तक नामांकन प्रक्रिया होना था जिसमें किसी ने प्रतिद्वंदिता में नामांकन नहीं किया जिसके चलते चुनाव निर्विरोध संपन्न कराया गया। वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि चुनाव में कोरम पूरा नहीं किया गया जिसे लेकर चुनाव अधिकारी के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई गई वहीं चुनाव अधिकारी ने नियमानुसार चुनाव कराए जाने के बाबत प्रदेश नेतृत्व के निर्देशों के बाबत उपस्थित लोगों को विस्तार से बताया। उक्त मौक़े पर पूर्व अध्यक्ष जसवंत सिंह शांति भूषण पांडे अंतिम सिंह अखिलेश प्रताप सिंह सहित सैकड़ों अध्यापक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments