Wednesday, November 27, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याहरियाणा से बिहार पहुंचते ही शराब कीमत हो जाती है करीब तीन...

हरियाणा से बिहार पहुंचते ही शराब कीमत हो जाती है करीब तीन गुनी, कुछ ऐसे होती है तस्करी


  • 20 लाख कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब को पुलिस ने किया बरामद


  • तस्करी में शामिल 9 अभियुक्त गिरफ्तार, प्लान्ड तरीके से होती है तस्करी


अयोध्या। हरियाणा से बिहार तस्करी की जा रही अवैध अंग्रेजी शराब को पुलिस ने बरामद किया है। इसकी कीमत 20 लाख बताई जा रही है। यह तस्करी एक प्लान्ड तरीके से होती है। इसमें पहले छोटे वाहन से गिरोह के सदस्य आगे चलते है। पीछे किसी अन्य उत्पाद के बीच रखकर शराब लेकर कंटेनर चलता है। हरियाणा बिहार पहुंचने के बाद शराब की कीमत 3.5 लाख से 10 लाख तक हो जाती है। पुलिस ने तस्करी में शामिल 9 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है। जिसमें ज्यादातर हरियाणा व यूपी के शामली के रहने वाले है।
तस्करी को लेकर कोतवाली अयोध्या, एटीएफ व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को यह सफलता मिली। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि हरियाणा से बिहार सीतमढ़ी शराब तस्करी की जा रही है। जिसे गैंग के सदस्य स्कार्पियो तथा बडे कंटेनर मे लेकर जा रहे है। पुलिस, आबकारी व एसटीएफ की टीम में लखनऊ गोरखपुर हाईवे पर भोला ढाबा पर सुबह पांच बजे एक स्कार्पियों को पकड़ा। जिसमें 10 शीशी अवैध शराब मिली। पुलिस ने सारिक पुत्र महमूद नि0ग्राम जहाँनपुरा थाना कैराना जनपद शामली, अकरम पुत्र मुंशी निवासी ग्रा0 प्रितिबिहार थाना सेक्टर 32/33 जनपद करनाल हरियाणा , चौधरी राजा पुत्र चौधरी मांगा निवासी मंडावर थाना कैराना जनपद शामली, महफूज पुत्र कौशर निवासी जहाँनपुरा थाना कैराना जनपद शामली, वासिल अली पुत्र अय्यूब निवासी ग्राम बरनावी थाना कैराना जनपद शामली, रूफल पुत्र मिन्ना निवासी ग्राम मुण्डीगढ़ी थाना धरेन्द्रा जनपद करनाल हरियाणा को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे लोग एडवांस पार्टी में चल रहे है। उनके पास सैम्पल माल है। बाकी माल लेकर कंटेनर आ रहा है। थोडी देर बाद वह कंटेनर भी आया जिसको पुलिस ने रोका। कंटेनर में बैठे व्यक्तियों ने बताया कि वह लोग डाबर के उत्पादों को पैकेटो के बीच में मे हरियाणा वाली शराब को कार्टूनो के बीच मे छिपाकर तस्करी करते हुए बिहार ले जा रहे है । जिनकी निशान देही पर 265 पेटी कंटनेर मे व 10 पेटी अवैध शराब स्कार्पियो में तथा डाबर ब्रान्ड के कुल 1710 बाक्स के बीच मे उत्पाद बरामद हुए । पुलिस ने बताया कि बरामद शराब का कोई कागजात इनके पास नही मिला डाबर के उत्पादो की बिल्टी मौजूद है । उक्त बिल्टी अम्बाला से सिलीगुडी तक डाबर का माल भरा है । अभियुक्तगणों ने बताया कि कि हमलोग सामूहिक रुप से 3.5 लाख रुपये मे चण्डीगढ से खरीदकर सीतामढी बिहार मे जाकर करीब 10 लाख रुपयो में बेंचते है। स्कार्पियो गाडी में बतौर सैम्पल ग्राहक की व्यवस्था में आगे आगे चल रहे थे पकडे जाने की डर से हमने गाडी का नम्बर भी बदला हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments