अंबेडकर नगर । अकबरपुर कोतवाली के सब इंस्पेक्टर द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष के ऊपर लगाए गए गलत आर्थिक आरोप को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने उक्त सब इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी के ऊपर लगाए गए गलत आर्थिक आरोपों की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में भयंकर रोष व्याप्त हो गया था। भाजपा कार्यकर्ताओं के रोष और सब इंस्पेक्टर के गलत आरोप की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने सब इंस्पेक्टर अजय सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर यह संदेश दिया है कि किसी के भी प्रतिष्ठा का हनन नहीं होने दिया जाएगा।पुलिस अधीक्षक की सब इंस्पेक्टर के ऊपर की गई कार्यवाही पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने संतोष व्यक्त किया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय के जरिए जारी विज्ञप्ति में उपरोक्त वायरल वीडियो पर हैरानी जताते हुए कहा है कि पुलिस विभाग के एक जिम्मेदार पद रहकर इस तरह का बयान देना सरकारी सेवा नियमावली के विपरीत आचरण है। इस तरह से किसी भी पद पर आसीन अधिकारी या कर्मचारी को कोई भी बयान नहीं देना चाहिए जो किसी की भावना या प्रतिष्ठा को प्रभावित करता है।उन्होंने उपरोक्त वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए उक्त सब इंस्पेक्टर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा त्वरित दंडात्मक कार्रवाई किए पर संतोष व्यक्त किया है।