Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यासम्पन्न हुआ निःशुल्क कम्बल वितरण व मेडिकल कैम्प का आयोजन

सम्पन्न हुआ निःशुल्क कम्बल वितरण व मेडिकल कैम्प का आयोजन

अयोध्या। चौक स्थित जन्नत लॉन में समाज सेवा संस्था जमीअत उलमा फैजाबाद अयोध्या के तत्वाधान में निशुल्क कंबल वितरण और मेडिकल कैंप का का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जमीअत उलमा के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद अहमद कासिम साहब शामिल हुए। इस दौरान बड़ी संख्या में गरीब असहाय लोगो को कंबल वितरित किया गया। कार्यक्रम मे सेक्रेटरी कारी इरफान अहमद साहब संस्था के उपाध्यक्ष मुफ्ती जियाउद्दीन साहब खजांची मास्टर फुरकान साहब उपस्थित रहे। जमीअत उलमा के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद अहमद कासिम ने बताया कि हम जिस जिले के रहने वाले हैं यहां पर हम अच्छा काम करें और बड़े पैमाने पर गरीबों असहाय लोगो को कंबल वितरित करने हमारी कोशिश यही रहेगी। आयोजक सेक्रेटरी कारी इरफान अहमद साहब ने बताया कि यह संस्था जो 1919 से कायम है।गरीबों की मदद करना इस संस्था का हमेशा से योगदान रहा है।वहीं ठंडी के मौसम में कंबल वितरण और दवा वितरण का कैंप लगाया जाता है। उन्होंने बताया कि हमारे अध्यक्ष मोहम्मद अहमद कासिम साहब, सीओ और हाजी अली साहब के सहयोग से कंबल वितरित किया जा रहा है। और इसके साथ साथ डॉक्टर उजेऱ अंसारी व पटेल क्लीनिक के डॉ आशुतोष चौधरी के द्वारा मरीजों का चेकअप कर उनको फ्री दवा वितरित हो रही है। आज इसकी शुरुआत की गई है। यहां पर लगभग दो से तीन साल से निरंतर गरीबों को निशुल्क कंबल वितरण और दवा वितरित का कार्यक्रम अब चल रहा है।इस आयोजन में पटेल क्लीनिक की ओर से निशुल्क परामर्श एवं दवा वितरण का कैंप लगाया गया।यह कैंप डॉक्टर आशुतोष चौधरी की और से निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया।जिसमें डॉ आशुतोष चौधरी ने सर्दी के मौसम में सर्दी, जुखाम बुखार से बीमार हुए मरीजों को देखा गया। मरीजों को निशुल्क दवा भीं उपलब्ध कराई। इसका क्रम में इसका कार्यक्रम मे संस्था के उपाध्यक्ष मुफ्ती जियाउद्दीन साहब,खजांची मास्टर फुरकान साहब, डॉ सैयद इकबाल साहब एवं डॉक्टर्स के द्वारा कार्यक्रम मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments