अंबेडकर नगर। बकाया विद्युत बिल वसूली तथा अवैध रूप से विद्युत का उपभोग कर रहे उपभोक्ताओं के विरुद्ध आलापुर तहसील क्षेत्र में अभियान चलाकर कार्यवाही की गई। अधिशासी अभियंता एचपी मिश्रा के निर्देश पर एसडीओ सुनील कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में विजिलेंस टीम ने अलग-अलग हिस्सों में चेकिंग किया।
इस दौरान आठ लोग विद्युत चोरी करते हुए पाए गए जिनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। बुधवार को आलापुर तहसील क्षेत्र के राजेसुल्तानपुर सरयू नगर में अधिशासी अभियंता एचपी मिश्रा के निर्देश पर एसडीओ सुनील कुमार द्विवेदी ने विजिलेंस टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया।
जिसमें राजेश पुत्र संतराम,आनंद स्वरूप पुत्र राम उपग्रह,अनिल विश्वकर्मा पुत्र खदेरू, सुभाष विश्वकर्मा पुत्र राम लौट विश्वकर्मा,विजय बहादुर सिंह पुत्र जगदीश सिंह,महेंद्र कुमार पुत्र बाबूराम,भालचंद्र गुप्ता पुत्र छोटू गुप्ता,पंकज विश्वकर्मा पुत्र अनिल विश्वकर्मा के विरुद्ध विद्युत चोरी एवं अनियमितता की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।एसडीओ सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि बकायेदारों तथा विद्युत चोरी कर रहे उपभोक्ताओं के विरुद्ध अभियान अनवरत जारी रहेगा।