Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरदोहरे हत्याकांड में अज्ञात के विरुद्ध में मुकदमा पंजीकृत, तफ्तीश में जुटी...

दोहरे हत्याकांड में अज्ञात के विरुद्ध में मुकदमा पंजीकृत, तफ्तीश में जुटी पुलिस

बसखारी, अंबेडकर नगर । घर में सो रहे वृद्ध दंपति की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की देवरानी के प्रार्थना पत्र पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर मामले की खोजबीन में जुट गई है। शुक्रवार की रात्रि घर में सो रहे हंसवर थाना क्षेत्र निवासी वृद्ध बलदेव वर्मा उम्र लगभग 75 वर्ष व उनकी पत्नी विद्या देवी की निर्मम तरीके से गला रेत कर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी शनिवार  सुबह 10:00 बजे के करीब हुई।निर्मम तरीके से की गई वृद्ध दंपत्ति की हत्या को लेकर जहां क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।

वही मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के कई अधिकारियों समेत पुलिस अधीक्षक कुमार सिन्हा व आईजी ए पी सिंह ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जरूरी जांच पड़ताल की। वृद्धि दंपति की हत्या को लेकर अभी तक सिर्फ कयासों का दौर जारी है। घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे एक पुलिस अधिकारी की मानें तो मृतक दंपत्ति के घर में बक्से का ताला टूटा एवं सामानों के बिखरे होने के कारण घर में चोरी की नियत से घुसे अज्ञात चोरों के द्वारा इस वारदात को अंजाम देने की शंका जताई जा रही है। वहीं इस दोहरे हत्याकांड से हतप्रभ  ग्रामीण भी सकते में हैं।

बताया जाता है कि वृद्ध दंपत्ति का किसी से कोई विवाद नहीं था और वह लोग मिलनसार थे। उनके एक ही पुत्र जिसका नाम खुशीराम है। वह दिल्ली में नौकरी करता है। और  परिवार समेत दिल्ली में रहता भी है। और मृतक के तीन पुत्रियां भी है।जिनकी शादी हो गई है और वह अपने ससुराल में रहती हैं। इस सनसनीखेज वारदात को क्यों और किस कारण अंजाम दिया गया यह अभी भी पहेली बना हुआ है। फिलहाल पुलिस मृतक की देवरानी राजकुमारी के प्रार्थना पत्र पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

इस हत्याकांड के खुलासे के लिए फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली गई है। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से अध्ययन करते हुए सैंपल लिया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटनाक्रम का शीघ्र ही अनावरण किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments