Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यामनाया गया दो दिवसीय सालाना उर्स

मनाया गया दो दिवसीय सालाना उर्स

अयोध्या। हर साल की तरह इस साल भी अयोध्या के मणि पर्वत स्थित हज़रत शीश अलैहिस्सलाम का दो दिवसीय सालाना उर्स बड़े ही अदबो एहतेराम के साथ मनाया गया। दो दिवसीय सालाना उर्स का आगाज गुरुवार को बाद नमाज़े फज़र कुरआन ख़्वानी व चादर पोशी के साथ हुआ। दो दिवसीय सालाना उर्स की सरपरस्ती करते हुए ताजुल मशायख पीरज़ादा औलादे मखदूम अवध अल्लामा सैय्यद आसिफ मियां फिरदौसी ने बताया कि पहले दिन यानी गुरुवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी का एहतेमाम किया गया जिसमें दूर दराज़ से आए उल्माए किराम ने खिताब फरमाया और शायरों ने एक से बढ़कर एक नात व मनकबत पेश कर खूब दादो तहसीन हासिल की। उर्स के दूसरे दिन सुबह ग़ुस्ल मज़ार शरीफ, चादर पोशी, गुल पोशी व क़ुरआन ख़्वानी हुई। और पूरे दिन तक़रीर और नात का दौर चलता रहा। बाद नमाज़ ईशा एक अज़ीमुश्शान नातिया मुकाबला का आयोजन किया गया। वंही कमेटी के मुतवल्ली सैय्यद हेलाल अहमद ने बताया दो दिन के इस उर्स मुबारक के मौके पर आने वाले जायरीनों के लिए लंगर का आयोजन किया जाता है, और सभी जायरीनों के लिए उर्स कमेटी बेहतरीन इंतेज़ाम किया जाता है। उन्होंने बताया कि उर्स के मौके पर मुफ़्ती शमसुद्दीन साहब मकराना राजस्थान, मुफ़्ती मोइनुद्दीन अशरफी, मुफ़्ती शाहनवाज आलम मानिकपुर प्रतापगढ़, मौलाना इसरार फ़ैज़ी, के अलावा शायरों में कारी मोहम्मद अली फ़ैज़ी, कारी ज़ाकिर इस्माईली, अम्बर मुशाहीदी, फैजान रज़ा बनारसी, सैय्यद हैदर अली सहित अन्य शायरों ने शिरकत करते हुए नातिया मुकाबला को कामयाब बनाया। उर्स की सदारत सैय्यद मौलाना मोहम्मद गौस ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments