◆ थाने में दी तहरीर
जलालपुर, अंबेडकर नगर। भाजपा नेता द्वारा सी एच सी अधीक्षक को जाति सूचक गाली गलौज और अपमानित करने से नाराज चिकित्सको और कर्मचारियों ने ओपीडी बंद कर दिया। ओपीडी बंद होने से दर्जनों मरीज घंटो इलाज कराने के लिए भटकते रहे। अधीक्षक ने विभागीय अधिकारियों को सूचना देते हुए भाजपा नेता के खिलाफ पुलिस को तहरीर दिया है। ओपीडी बंद होने की सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल ने चिकित्सको और कर्मचारियों को समझा बुझाकर कर,भाजपा नेता पंकज वर्मा पर विधिक कार्यवाही के आश्वासन के बाद ओपीडी शुरू हुआ। मामला नगपुर अस्पताल के अधीक्षक डॉ भास्कर के साथ घटित हुई। शनिवार को अधीक्षक डॉ भास्कर अपने कक्ष में ऑनलाइन हाजिरी दे रहे थे।इसी दौरान भाजपा नेता व जिला स्तरीय पदाधिकारी पंकज वर्मा ने फोन किया कि महिला अस्पताल में तैनात महिला चिकित्सक रमा वर्मा को रिलीव नही करने की बात कही। जब उनसे सीएमओ के आदेश की बात बताई गई तो वह भड़क गये और भद्दी भद्दी जाति सूचक गालियां देने लगे और कहा कि यदि चिकित्सक को रिलीव किया गया तो अस्पताल में आकर पिटाई कर दूंगा।उच्चाधिकारियों को सूचना देकर कोतवाली में तहरीर दिया गया है।उपजिलाधिकारी के कार्यवाही के आश्वासन पर ओपीडी शुरू कर दी गई है।यदि भाजपा नेता के खिलाफ विधिक कार्यवाही नहीं की गई तो अगली रणनीति बनाई जाएगी। कोतवाल संत कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर कार्यवाही की जायेगी।