जलालपुर, अंबेडकर नगर। क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्या ने बाबा बरुआ दास इण्टर कालेज परुइय्या आश्रम में पहुंचकर छात्र छात्राओं को जागरूकता का पाठ पढ़ाया। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को विद्यालय आने के बाद बिना किसी कारण के बेवजह घूमने तथा कोई छेड़खानी करता है , तो हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर शिकायत करें जहां से तुरंत कार्यवाही की जायेगी। वहीं शिक्षक की तरह न केवल छात्राओं को सुरक्षा का पाठ पढ़ाया बल्कि महत्वपूर्ण बिदुओं पर जानकारी दिया। उन्होंने छात्राओं को जानकारी देते हुए कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों को समझना होगा। किसी भी स्थिति में आप कमजोर नहीं हैं। छात्राओं को इस दिशा में महती भूमिका निभाने की आवश्यकता है। खुद छोटी-छोटी बातों को लेकर सतर्क रहें और घर-परिवार की महिलाओं को भी जागरूक करें। उन्हें प्रेरित करें कि यदि किसी प्रकार की घटना उनके साथ हो रही है तो वह बर्दाश्त न करें, बल्कि इसका विरोध करें। जिससे अपराध पर अंकुश लग सके।इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा अन्य स्टॉप के लोग मौजूद रहे।