अयोध्या । आरक्षण बचाओ, रोजगार बचाओ, मंहगाई हटाओ, भाजपा हटाओ की मांग को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने हेमू कालाणी पार्क में धरना प्रदर्शन किया। धरने की अध्यक्षता यशोदा नन्दन कृष्ण ने और संचालन भाकपा जिला सचिव अशोक कुमार तिवारी ने किया।
धरने को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भारत का संविधान जाति, धर्म, लिंग, भाषा के आधार पर किसी वर्ग में भेद नहीं करता लेकिन भाजपा आरएसएस की सरकार इन्हीं बिंदुओं के आधार पर समाज में एक दूसरे के बीच नफरत फ़ैलाने की पुरजोर कोशिश में दिन रात जुटी है। नगर निकाय के चुनाव में भाजपा का आरक्षण विरोधी चेहरा सामने आ गया। जब सुप्रीम कोर्ट का 2021 का फैसला था तो उसके आधार पर पिछड़ी जातियों का सर्वे क्यों नहीं कराया गया यह अपने में बड़ा प्रश्न है तथा भाजपा सरकार का पर्दाफाश करता है। भाकपा के जिला सचिव अशोक तिवारी ने बताया कि भाजपा सरकारों द्वारा सार्वजनिक उपक्रमों को या तो बन्द किया जा रहा है या बेंचा जा रहा है। सरकारी विभागों में लाखों पद रिक्त हैं किन्तु उन्हें नहीं भरा जा रहा है। बेरोज़गारी की सही स्थिति श्रम भागीदारी दर और लोगों की आय से समझा जा सकता है।