Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरश्रवण क्षेत्र मेले में उमड़ी भीड़,लोगो ने विभिन्न सामानों की जमकर की...

श्रवण क्षेत्र मेले में उमड़ी भीड़,लोगो ने विभिन्न सामानों की जमकर की खरीददारी

कटेहरी, अंबेडकर नगर। मातृ-पितृ भक्ति के प्रतीक श्रवण कुमार की निर्वाण स्थली श्रवण धाम पर अंतरप्रांतीय मेले के दूसरे दिन स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं व मेलार्थियों का उत्साह चरम पर था। हालांकि गत वर्ष की तुलना में भीड़ इस बार कुछ कम दिखी।



मौसम खुशगवार होने से मेले की रौनक दिनभर चटख रही। इसकी पुष्टि दुकानदारों व मेलार्थियों के चेहरों पर छाई खुशी से खुद हो रही थी। यहां दर्जनों मंदिरों पर श्रद्धालुओं का सैलाब दिनभर उमड़ा रहा। मेले में सुरक्षाकर्मी मुस्तैद रहे। मेला परिसर में जगह-जगह जयकारे व आस्था का संचार होता रहा। तमसा के संगम तट पर गंदगी व अव्यवस्था की परवाह किए बगैर श्रद्धालुओं की टोली आचमन, स्नान, दान आदि के बाद मुख्य मंदिर पहुंचकर विधि-विधान से पूजा पाठ व जयकारे के साथ परिक्रमा की। इसके बाद मेले में भीड़ का हिस्सा बन गई। मंदिरों पर साधु-संतों की टोली भजन-कीर्तन में तल्लीन थी।


सामानों की जमकर हुई खरीदारी



लकड़ी और लोहे की दुकानें मेला परिसर में सजी दिखी महिलाओं ने रसोई समेत अन्य गृहोपयोगी वस्तुओं, खजला की जमकर खरीदारी की। किसानों ने लकड़ी व लोहे के सामानों, कृषि यंत्रों, बच्चों ने खिलौनों की खरीदारी कर मस्ती की। लकड़ी के फर्नीचर, चारपाई, तख्त, खजला, जलेबी, चाट समेत अन्य सामानों की खूब बिक्री हुई। युवक-युवतियों ने झूले, मौत सर्कस करतब देखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments